Homeझारखंडअवैध कोयला कारोबार के खिलाफ ग्रामीणों का विरोध: धनबाद के बरवाअड्डा...

अवैध कोयला कारोबार के खिलाफ ग्रामीणों का विरोध: धनबाद के बरवाअड्डा में कोयला डिपो पर हमला, ट्रक और बाइक में तोड़फोड़ – Dhanbad News


कसियाटांड स्थित कोयला डिपो पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया।

धनबाद के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र में अवैध कोयला कारोबार के खिलाफ ग्रामीणों ने गुरुवार को मोर्चा खोल दिया। कसियाटांड स्थित कोयला डिपो पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। उन्होंने वहां खड़े ट्रक और बाइक में तोड़फोड़ की।

.

वन विभाग की जमीन पर अतिक्रमण कर सैकड़ों पेड़ काटे गए

ग्रामीणों का कहना है कि पिछले एक साल से यहां पुलिस और प्रशासन की मिलीभगत से अवैध कोयला कारोबार चल रहा है। कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। वन विभाग की जमीन पर अतिक्रमण कर सैकड़ों पेड़ काटे गए। इस जगह पर बड़े पैमाने पर कोयला डिपो चलाया जा रहा था।

ग्रामीणों ने कोयला लदे ट्रक तोड़ फोड़ की।

पुलिस ने कोयला लदे ट्रक को जब्त कर लिया

घटना की सूचना मिलते ही बरवाअड्डा थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने कोयला लदे ट्रक को जब्त कर लिया है। डिपो से कोयला खरीद-बिक्री से जुड़ी कुछ पर्चियां भी मिली हैं। हालांकि पुलिस इससे इनकार कर रही है।

कोयला तस्करी को पूरी तरह बंद करने की मांग

स्थानीय लोगों का कहना है कि बड़े ट्रकों के लगातार आने-जाने से उन्हें परेशानी होती है। इस अवैध कारोबार से पर्यावरण को भी नुकसान पहुंच रहा है। ग्रामीणों ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और कोयला तस्करी को पूरी तरह बंद करने की मांग की है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version