Homeस्पोर्ट्सअश्विन ने लिया संन्यास, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बीच टीम इंडिया...

अश्विन ने लिया संन्यास, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बीच टीम इंडिया को बड़ा झटका – India TV Hindi


Image Source : INDIA TV
रविचंद्रन अश्विन ने लिया रिटायरमेंट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के अभी सीरीज खेली जा रही है। तीसरा मैच हो चुका है और सीरीज में दो मैच अभी बाकी हैं। इस बीच एक बड़ी और अहम खबर सामने आ रही है। टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ियों में से एक रविचंद्रन अश्विन ने अचानक से अपने रिटायरमेंट का  ऐलान कर दिया है। अश्विन की टीम इंडिया की कई बड़ी बड़ी जीतों में बहुत बड़ा योगदान रहा है। अश्विन का रिटायरमेंट एक युग का समाप्त होना है। वे भारत की कई बड़ी जीतों के गवाह रहे हैं। कई सारे पल उन्होंने टीम के साथ गुजारे हैं। अश्विन के रिटायरमेंट पर कप्तान रोहित शर्मा भी काफी भावुक नजर आए।

अब इंटरनेशनल मैच नहीं खेलेंगे अश्विन

खास बात ये रही कि जब भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबला चल रहा था, तभी ये खबरें सामने आने लगी थी आज जैसे ही मैच खत्म होगा रविचंद्रन अश्विन रिटायर हो जाएंगे। जैसे ही मैच के ड्रॉ होने का ऐलान हुआ। कुछ ही देर बाद अश्विन अपने कप्तान रोहित शर्मा के साथ आए और संन्यास का ऐलान कर दिया। अब वे कोई भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेलेंगे। लेकिन उम्मीद है कि वे बचे हुए दो टेस्ट मैचों में भी वे टीम के साथ बने रहेंगे। अश्विन ने काफी भारी मन से संन्यास का ऐलान किया है। हालांकि वे आईपीएल में अभी भी खेलते हुए नजर आएंगे। 

अश्विन का इंटरनेशनल करियर ऐसा रहा है

अश्विन के करियर की बात करें तो उन्होंने 106 टेस्ट मैच भारत के लिए खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 537 विकेट अपने नाम किए हैं। उन्होंने अपने करियर में 37 बार 5 विकेट और 8 बार दस विकेट लेने का भी कारनामा किया है। उनके टेस्ट करियर का इकॉनमी 2.83 का रहा है, बाकी अगर औसत की बात करें तो वे 24 का रहा है। वहीं उन्होंने भारत के लिए 116 वनडे मुकाबले खेलकर 156 विकेट लेने का काम किया है। अश्विन का वनडे में इकॉनमी 4.93 का रहा है। उन्होंने भारत के लिए 65 टी20 इंटरनेशल मैच खेलकर 72 विकेट चटकाए हैं। हालांकि पिछले कुछ वक्त वे अश्विन केवल टेस्ट ही खेल रहे थे। वनडे और टी20 इंटरनेशनल में वे टीम इंडिया से दूर हैं। 

अश्विन के बेहतरीन रिकॉर्ड 

अश्विन के बेहतरीन रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने 11 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड जीता है, जो किसी भी खिलाड़ी का सबसे ज्यादा है। यानी आज की तारीख में भी उनसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज किसी ने नहीं जीते हैं। वे टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में इस वक्त 7वें नंबर पर हैं। लेकिन अगर एक्टिव प्लेयर्स की बात करें तो वहां अश्विन पहले नंबर पर आते हैं। उन्होंने 37 बार एक पारी में 5 विकेट लिए हैं। वे इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आते हैं। 

यह भी  पढ़ें 

ऑस्ट्रेलियाई धरती पर जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, कोई भारतीय बॉलर नहीं कर पाया था ऐसा कारनामा

बुमराह-आकाश दीप ने बल्लेबाजी से किया बड़ा करिश्मा, किरण मोरे-जवागल श्रीनाथ के कमाल को छोड़ा पीछे

Latest Cricket News





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version