Homeगुजरातअहमदाबाद में आंबेडकर प्रतिमा खंडित करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार: दलित...

अहमदाबाद में आंबेडकर प्रतिमा खंडित करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार: दलित समाज से पुराने विवाद को हवा देना चाहते थे, अब हाथ जोड़कर मांगी माफी – Gujarat News


पुलिस ने आज सुबह आरोपियों का जुलूस निकाला। इस दौरान दोनों हाथ जोड़कर मांफी मांगते नजर आए।

गुजरात में अहमदाबाद के के खोखरा इलाके में डॉ. भीमराव आंबेडकर की मूर्ति खंडित करने वाले 5 आरोपियों की पहचान अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने कर ली है। इस मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी के 3 आरोपियों की तलाश की जा रही है।

.

मूर्ति की नाक क्षतिग्रस्त कर दी थी दरअसल, अहमदाबाद में ईदगाह सर्कल के पास जुगलदास की चाली में रहने वाले 5 आरोपियों ने 23 दिसंबर की रात डॉ. भीमराव आंबेडकर की मूर्ति की नाक क्षतिग्रस्त कर दी थी। ये प्रतिमा खोखरा में केके शास्त्री कॉलेज के सामने जयंतीलाल वकील की चाली के बाहर स्थित थी।

बीते 23 दिसंबर की रात डॉ. भीमराव आंबेडकर की मूर्ति की नाक क्षतिग्रस्त कर दी थी।

आरोपियों का नाडिया समाज से विवाद चल रहा था अहमदाबाद क्राइम ब्रांच के जेसीपी शरद सिंघल ने बताया कि 23 दिसंबर की सुबह बाबा साहब आंबेडकर की मूर्ति को खंडित किया गया था। ईदगाह सर्कल के पास जुगलदास की चाली में रहने वाले मेहुल ठाकोर, भोला ठाकोर, मुकेश, चेतन और जयेश ने ही मूर्ति को नुकसान पहुंचाया था।

आरोपियों का पहले से ही दलित वर्ग के नाडिया समाज के साथ विवाद चल रहा था। वहीं, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान को लेकर देश भर में प्रदर्शन हो रहे हैं। इसी की आड़ में आरोपियों ने माहौल खराब करने के लिए आंबेडकर की मूर्ति को पत्थर मारकर नुकसान पहुंचाया और फिर वहां से निकल गए थे।

बाबा साहेब की नई मूर्ति लगाई गई।

2018 में भी हुई थी झड़प जेसीपी शरद सिंघल ने आगे बताया कि तीन अन्य आरोपी अभी फरार हैं। ठाकोर और दलित समुदाय के लोग एक-दूसरे के पास रहते हैं और इलाके में पहले भी समुदायों के बीच झड़पें हो चुकी हैं। इस मामले में आरोपी जयेश ठाकोर को 2018 में दोनों समुदायों के बीच झड़प के बाद उपद्रव के मामले में दर्ज किया गया था।

इन धाराओं के तहत मामला दर्ज आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (BNS) की धारा 196 (विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी बढ़ाने) और 298 (पूजा स्थल को अपवित्र करना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

बड़ी संख्या में जमा होकर लोग आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग लेकर प्रदर्शन कर रहे थे।

1000 सीसीटीवी फुटेज खंगाले जॉइंट पुलिस कमिश्नर शरद सिंघल के अनुसार इलाके में एक भी सीसीटीवी नहीं लगा था। इसलिए आरोपियों का पता लगाना मुश्किल हो गया था। बाद में पुलिस ने पूरे इलाके और आस-पास के करीब 1000 सीसीटीवी खंगाले। इनमें दो टू व्हीलर पर 5 लोगों की पहचान की गई थी। आरोपियों की तलाश के लिए 20 टीमें लगाई गई थीं। इन 5 लोगों में से मेहुल ठाकोर और भोला ठाकोर को अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुकेश, चेतन और जयेश फरार हैं।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version