जमुई के झाझा थाना क्षेत्र में सोमवार शाम एक बड़ी लूट की घटना सामने आई है। बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के सीएसपी संचालक दीनबंधु कुमार यादव से हथियारबंद बदमाशों ने दिनदहाड़े 2 लाख रुपये, लैपटॉप और मोबाइल लूट लिया। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौ
.
बैंक से कैश निकालकर लौट रहे थे सीएसपी संचालक घटना झाझा प्रखंड के पैरगाह-सलगा मुख्य मार्ग पर जाखराज स्थान के पास हुई। बैजला गांव के रहने वाले दीनबंधु कुमार यादव पिछले 7 वर्षों से सीएसपी सेंटर चला रहे हैं। वे बोड़वा शाखा से कैश निकालकर बाइक से घर लौट रहे थे, तभी दो बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उन्हें घेर लिया।
आंखों में स्प्रे कर की लूटपाट बदमाशों ने पहले दीनबंधु की आंखों में स्प्रे किया, जिससे वे कुछ देख नहीं पाए। इसके बाद उन्हें बाइक से गिराकर पिट्ठू बैग छीन लिया। बैग में करीब 2 लाख रुपए नकद, लैपटॉप और मोबाइल था। बदमाश बाइक की चाबी भी निकालकर ले गए।
आधे घंटे तक आंखों में जलन, राहगीर से ली मदद दीनबंधु ने बताया कि स्प्रे के कारण करीब आधे घंटे तक आंखों में जलन होती रही। इसी दौरान एक राहगीर के फोन से उन्होंने परिजनों को सूचना दी। परिजन पहुंचे और उन्हें झाझा थाना लेकर गए, जहां मामले की एफआईआर दर्ज की गई। इस दिनदहाड़े हुई लूट से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है।
पुलिस कर रही जांच, जल्द गिरफ्तारी का दावा झाझा थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है। बदमाशों की पहचान कर शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।