जमुई के खैरमा क्यूल नदी घाट में 33 हजार वोल्ट का तार जोड़ने के दौरान एक मजदूर नदी की तेजधार में बह गया था। जिसे काफी खोजबीन की गई लेकिन उसका दूसरे दिन भी कुछ पता नहीं चल सका। लापता मजदूर के परिजन आक्रोशित हो गए और जमुई मलयपुर मुख्य मार्ग के पतोना चौक
.
जमुई रेलवे स्टेशन नजदीक रहने के कारण सड़क जाम से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना जमुई सीओ ललिता कुमारी तथा बरहट सीओ को दी गई। इसके बाद जमुई और बरहट के सीओ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।
सड़क जाम करते आक्रोशित परिजन।
दो दिनों बाद भी नहीं चल पाया पता
जानकारी के अनुसार कियूल नदी स्थित खैरमा घाट में मंगलवार की देर शाम 33 हजार वोल्ट के तार की पोल पानी की तेज-बहन के कारण नदी में गिर गया। जिसके बाद बिजली विभाग और संवेदक द्वारा पोल को दुरुस्त करने के लिए दिहाड़ी मजदूर को लगाया गया था। इसको लेकर मजदूर तार को नदी के एक छोर से दूसरे छोर तक ले जा रहे थे। तभी एक मजदूर का हाथ से तार छुट गया और वह पानी की तेज बहाव में बह गए। स्थानीय गोताखोरों द्वारा उसकी खोज भी कराई गई लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। सीओ ने मजदूर को खोजने के लिए बुधवार की सुबह एनडीआरएफ की टीम को बुलाने की बात कही। बुधवार की सुबह तक मजदूर का पता नहीं चल सका।
जाम को हटाती पुलिस।
संवेदक पर जबरदस्ती कार्य कराने का आरोप
बता दें कि लापता हुए मजदूर की पहचान खैरा प्रखंड क्षेत्र के जीत झींगोई सरसा टोला निवासी सत्यनारायण यादव का पुत्र 32 वर्षीय विवेक कुमार के रूप में की गई है। साथ में काम कर रहे मजदूरों ने बताया कि नदी में अधिक पानी और तेज धार होने पर काम नहीं करने की बात बोला गया। लेकिन संवेदक और बिजली विभाग के अधिकारी द्वारा जबर्दस्ती काम करने को कहा गया। इस दौरान विभाग और संवेदक द्वारा कोई सेफ्टी किट भी नहीं दी गई। परिजनों ने बिजली तार दुरुस्त करने का कार्य करा रहे संवेदक संजय भालोटिया पर जबरदस्ती कार्य कराने का आरोप लगाकर खैरा थाना में लिखित आवेदन दिया है। इधर पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए लापता मजदूर के परिजनों को 3 घंटे बाद सड़क से हटाकर यातायात को सुचारू रूप से चालू किया। सड़क जाम रहने से उक्त मार्ग से सफर करने वाले लोगों को परेशानियों को सामना करना पड़ा। मलयपुर थाना अध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि एक मजदूर तार जोड़ने के दौरान नदी में डूब गया था जिसे नाराज होकर उनके परिजनों द्वारा सड़क जाम किया था पूरे मामले की जांच की जा रही है।