Homeछत्तीसगढआगजनी की घटना: पंडरी कपड़ा मार्केट के जैन हैंडलूम में लगी...

आगजनी की घटना: पंडरी कपड़ा मार्केट के जैन हैंडलूम में लगी आग, आसपास के कारोबारी घबराए – Raipur News



पंडरी कपड़ा मार्केट में स्थित जैन हैंडलूम में बुधवार की रात अचानक आग लग गई। आग बिल्डिंग के चौथी मंजिल स्थित गोडाउन में लगी। आग की लपटें इतनी तेज उठ रही थी कि आस-पास के दुकानदार भी दहशत में आ गए। उन्होंने तुरंत अपनी-अपनी दुकान बंद कर बाहर आ गए।

.

हैंडलूम के संचालक ने तुरंत इसकी जानकारी फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर फायर ब्रिगेड और पुलिस की मदद से करीब एक घंटे में आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस के मुताबिक जैन हैंडलूम चार मंजिला कपड़े की दुकान है। तीन फ्लोर पर शो रूम और चौथे फ्लोर पर कपड़े का गोदाम है। चारों मंजिल में करीब 5 करोड़ से अधिक का स्टॉक था।

रात 8.30 बजे के करीब गोडाउन के बाहर आग की लपटें नजर आई। इस दौरान हैंडलूम के कर्मचारी और आस-पास के दुकानदारों ने मिलकर गोडाउन से कपड़ों का बंडल तीसरे और दूसरे मंजिल पर फेंक दिया था। यही वजह है कि ज्यादा नुकसान नही हुआ।

वहीं सूचना पर फायर बिग्रेड की तीन गाड़ी मौके पर पहुंच गई थी। सूत्रों की माने तो गोडाउन का निर्माण अवैध है। हालांकि प्रारंभिक जांच में आग की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है। पुलिस और निगम वाले मामले की जांच कर रहे हैं।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version