अरुण कुमार रावत | फिरोजाबाद1 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
आगरा रेंज के डीआईजी शैलेश कुमार पांडेय ने फिरोजाबाद का पहला दौरा किया। उन्होंने पुलिस लाइन में अधिकारियों के साथ बैठक की।
डीआईजी ने एसएसपी सौरभ दीक्षित के साथ पुलिस लाइन में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। अपराध समीक्षा बैठक में उन्होंने कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। थानों के टॉप-10 अपराधियों और संगठित गिरोहों पर कार्रवाई करने को कहा। हिस्ट्रीशीटरों की अवैध संपत्ति जब्त करने के आदेश दिए।
महिला संबंधी अपराधों में कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए। आईजीआरएस और सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के समय पर निपटारे पर जोर दिया। जीरो टॉलरेंस नीति के तहत चोरों, लुटेरों, मादक पदार्थ तस्करों और वारंटी अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाने को कहा।
डीआईजी ने पुलिस आरक्षी भर्ती के लिए चल रहे चिकित्सीय परीक्षण की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। इस दौरान एसपी सिटी, एसपी ग्रामीण और सभी सर्किल के अधिकारी मौजूद रहे।
नालबंद पुलिस चौकी पर उन्होंने पीस कमेटी की बैठक की। सभी धर्मों के धर्मगुरुओं और प्रमुख नागरिकों से मिले। आने वाले त्योहारों में शांति बनाए रखने की अपील की। व्यापारियों और आम नागरिकों की समस्याएं भी सुनीं।