बैडमिंटन प्रतियोगिता में प्रतिभागी और अतिथि
आगरा में तीसरे डिस्ट्रिक्ट रैंकिंग टूर्नामेंट का शुभारंभ हो गया है। परिश्रम बैडमिंटन अकादमी में प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि डीसीपी हेड कार्टर सैयद अली अब्बास ने किया। अध्यक्षता सेल्स हेड इंडियन ऑयल जाहिद सैयद ने की।, प्रतियोगिता में अंडर 9 से
.
यह रहे उपस्थित इस मौके पर आयोजन अध्यक्ष रिंकेश अग्रवाल , पीबी डायरेक्टर स्वतंत्र कुमार , जिला बैडमिंटन संघ के सचिव राहुल पालीवाल , संघ के कोषाध्यक्ष आसिफ अली , संघ के चेयरमैन विनोद सीतलानी, संयुक्त सचिव नंदी रावत ,अजय मनचंदा , विजय अग्रवाल , प्रवीण बंसल , अनुभव सक्सेना , कुलवंश , अविनाश चौधरी उपस्थित रहे। दैनिक भास्कर ने प्रतियोगिता के दौरान पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।