आचार्य विशुद्ध सागर महाराज के शिष्य मुनि आदित्य सागर, अप्रमित सागर, सहज सागर और श्रेयश सागर महाराज के सानिध्य में श्री शांतिनाथ पंचायती जैन मंदिर भोपाल में विशेष पूजा अर्चना की गई। मूलनायक भगवान शांतिनाथ का अभिषेक और विशेष शांति धारा कर श्रद्धालुओं न
.
समाज के प्रवक्ता अंशुल जैन ने बताया कि मुनि संघ को श्रीफल समर्पित कर अनेक श्रद्धालुओं ने अपने जीवन को सकारात्मक तरीके से जीने के लिए नियम और संयम का व्रत भी लिया। इसके साथ ही करतल ध्वनि के साथ णमोकार महामंत्र का उच्चारण और भक्तांमर का वाचन भी किया। मुनिश्री आदित्य सागर महाराज ने आशीर्वचन में आह्वान किया धर्म करने के लिए नहीं धर्म तो धारण करने के लिए है। सदा जीवदया और अहिंसा के लिए अपना सब कुछ न्यौछावर करने के लिए तैयार रहना, यही सच्चा धर्म है। मुनिश्री के आह्वान पर सभी लोगों ने हाथ उठाकर संकल्प लिया। मुनिश्री ने कहा कि जितनी सहजता और सरलता के साथ अग्रसर होंगे उतनी ही जीवन में जीवटता बनी रहेगी।
उन्होंने कहा कि सदा सहयोग की भावना मन में रखना और जिसने समय पर उपकार किया उसका उपकार कभी मत भूलना। राजधानी की अनेक मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने मुनि संघ को श्रीफल भेंट कर आशीर्वाद लिया। धर्मसभा का संचालन विमल भंडारी ने किया। दोपहर में मुनि संघ का पद विहार सीहोर के लिए हुआ। मार्ग में दाता कॉलोनी जिनालय और बैरागढ़ जिनालय के मुनि संघ ने वंदना की। सौरभ जैन ने बताया कि विभिन्न मंदिर समितियां और सामाजिक संगठनों ने मुनि संघ से भोपाल प्रवास व शीतकालीन वाचना के लिए निवेदन किया।
इस अवसर पर पंचायत कमेटी ट्रस्ट के अध्यक्ष मनोज बांगा, पूर्व अध्यक्ष प्रमोद हिमांशु, शांति नगर मंदिर समिति के अध्यक्ष निर्मल जैन, टीआई पंकज, अजय ज्योतिष, मनोज, बबलू, डॉ सर्वज्ञ जैन, विमल भंडारी, सोनू भाभा, पंकज प्रधान, कमल भंडारी, शैलेष जैन, अजीत जैन, विवेक जैन, निर्मल जैन,अभिराज जैन, शीलचंद लचकिया, नील चौधरी, सुरेश जैन, शिखर पदम जैन, राजीव जैन, दिलीप मंगू, ऋषभ जैन, संदीप जैन, मनीष दिगंबर, मुकेश जैन, आर के जैन, प्रमोद जैन, गौरव जैन, अभिराज जैन, संदीप जैन, सचिन जैन, जितेन्द्र, निखिल जैन, संदीप जैन, सुव्रत जैन, संतोष जैन, पुष्पेंद्र जैन, राकेश मामा, आलोक जैन, पंकज जैन, एमएल जैन, मनोज जैन, राजकुमार जैन, डॉ. सर्वज्ञ जैन, विवेक चौधरी, राजीव, विवेक जैन, राकेश सलामतपुर, शिखर टावर, सपन सर्राफ, विनोद, मनोज बब्लू, नरेंद्र वंदना, रविन्द्र जैन, संदीप, मनीष दिगम्बर, मुकेश, प्रमोद सिलवानी, मुकेश गोयल, आलोक जैन, प्रवीण गुड्डू मौजूद थे।