Homeउत्तर प्रदेशआजमगढ़ में आज आएगा हाईस्कूल का रिजल्ट: 86296 अभ्यर्थी हुए थे...

आजमगढ़ में आज आएगा हाईस्कूल का रिजल्ट: 86296 अभ्यर्थी हुए थे परीक्षा में शामिल, 282 केन्द्रों पर हुई थी परीक्षा – Azamgarh News



आजमगढ़ में हाईस्कूल का रिजल्ट आज।

यूपी बोर्ड परीक्षा हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम आज दोपहर घोषित कर दिया जाएगा। आजमगढ़ जिले में 24 फरवरी से शुरू हुई यूपी बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल में 86296 अथ्यर्थियों ने अपना आवेदन किया था। जिले में 282 परीक्षा केन्द्रों पर 12 मार्च तक परीक्षा संपन्न

.

जिले में परीक्षा की शुचिता को ध्यान में रखते हुए 36 अतिसंवेदनशील और 54 संवेदनशील केन्द्रों को बनाया गया था। इसके साथ ही 4200 कक्ष निरीक्षकों को भी तैनात किया गया था। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट को मिलाकर जिले में कुल 177440 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। ऐसे में सभी को परीक्षाफल का इंतजार है।

पहले ही दिन 14359 अभ्यर्थियों ने छोड़ दी थी परीक्षा

यूपी बोर्ड परीक्षा के पहले दिन ही 14359 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी थी। जिनमें से 7526 हाई स्कूल के अभ्यर्थी थी। परीक्षा की शुचिता को ध्यान में रखते हुए सभी परीक्षा केन्द्रों पर चार सुपर जोनल, आठ जोनल और 27 सेक्टरों में विभक्त किया गया था। जिले में दो वर्ष से जिले के बड़े और नामी स्कूलों के बच्चे मेरिट लिस्ट में जगह बना पाने में असफल रह रहे हैं। ऐसे में गांव के रहने वाले सामन्य पृष्ठभूमि के बच्चे जिले में विपरीत परीस्थितियों से लड़ते हुए लगातार आगे बढ़ रहे हैं।

हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की लिस्ट में ऐसे बच्चे विगत वर्षों से सामने आ रहे हैं, जिनका परिवारिक बैकग्राउंड भी बेहद मामूली है। बावजूद इसके अपनी प्रतिभा के बदौलत अपनी काबिलियत का लोहा मनवा रहे हैं। ऐसे में सभी मेधावियों को रिजल्ट का इंतजार है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version