Homeउत्तर प्रदेशआजमगढ़ में जमीनी-विवाद में गोली चलाने वाला गिरफ्तार: तीन दिन पूर्व...

आजमगढ़ में जमीनी-विवाद में गोली चलाने वाला गिरफ्तार: तीन दिन पूर्व ननिहाल आए युवक को लगी गोली, घटना में प्रयुक्त पिस्टल बरामद – Azamgarh News



आजमगढ़ में जमीनी विवाद में ननिहाल आए युवक को गोली मारने वाला आरोपी पिस्टल के साथ गिरफ्तार।

आजमगढ़ जिले के जीयनपुर थाना क्षेत्र में एक दिन पूर्व जमीनी विवाद में गोली चलाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिले के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के सतना बलुआ गांव में रात लगभग 9:30 बजे युवक ने जमीनी विवाद को लेकर फायरिंग कर दी।

.

गांव के श्यामलाल पटेल पुत्र स्वर्गीय राम रूप के दरवाजे पर लक्ष्मी पूजन की स्थापित मूर्ति के पास पड़ोसी प्रदीप कुमार पटेल पुत्र प्रेमचंद (23) लगभग पहुंचा और बैठ गया। आरोपी प्रदीप कुमार ने अपने नाना के घर तीन दिन से आए अवनीश कुमार (18) को गोली मार दी।

इस हादसे में घायल अवनीश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं घटना के आरोपी प्रदीप को पिस्टल के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में इन्द्रेश सिंह ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि आरोपी प्रदीप के परिवार से हम लोगों की पुरानी रंजिश चल रही है।

महिलाओं और बच्चों के बीच फायर कर रहा था आरोपी

आरोपी प्रदीप कुमार शराब के नशे में मूर्ति के पास पहुंचकर पूजा कर रही महिलाओं और बच्चे जो समीप ही पटाखा फोड़ रहे थे। उसी दौरान प्रदीप ने अवैध असलहे से फायर शुरू कर दिया। इस दौरान प्रदीप की माता सुनीता व दो भाई सुजीत और भोलू उसको पकड़ कर घर के अंदर कर दिया और ताला बाहर से बंद कर दिया। उसके बाद प्रदीप सीढ़ी के रास्ते छत पर पहुंचकर फिर नीचे आ गया और मूर्ति के पीछे जाकर धूप नाथ पुत्र गया के घर जाकर उनके नाती जो 3 दिन पूर्व ननिहाल में आया हुआ था।

उसे धूप नाथ के बारे में पूछा और कहा कि उनको बुलाकर लाओ।अवनीश जब नाना को नहीं बुलाया तो उसने आवेश में आकर अवनीश पुत्र कर्मराज निवासी उर्दिया थाना रौनापार के ऊपर फायर कर दिया। गोली अवनीश के दाहिने हाथ में लगी। शोर सुन कर उसके नाना और मामा भी आ गए। उन्हें भी जान से मारने के लिए दौड़ा लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त पिस्टल और कारतूस भी बरामद किया है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version