आजमगढ़ में सड़क हादसे में व्यापारी की मौत।
आजमगढ़ जिले में हुए सड़क हादसे में एक व्यापारी की मौत का मामला सामने आया है। जिले के बिलरियागंज थाना क्षेत्र के नसीरपुर के पास यह सड़क दुर्घटना उस समय हुई जब व्यापारी अनुराग अग्रवाल 37 पुत्र दिनेश अग्रवाल घर लौट रहे थे। घर लौटते समय जब वह अपनी बुलेट
.
उसी दौरान सड़क पार कर रहे नीलगाय से बाइक की टक्कर हो गई। इस हादसे में व्यापारी अनुराग अग्रवाल गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे और इलाज के लिए जिले के एक निजी अस्पताल लेकर गए जहां इलाज के दौरान व्यापारी की मौत हो गई। वही मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी में जुटी हुई है। बताते चले कि बिलरियागंज थाना क्षेत्र में बड़ी संख्या में नीलगाय सड़कों पर झुंड में टहलती रहती हैं। इसे में आए दिन घटनाएं होती रहती हैं।
रेस्टोरेंट और मिठाई के व्यापार से जुड़े थे अनुराग अग्रवाल आजमगढ़ जिले के प्रतिष्ठित व्यापारियों में गिने जाने वाले अनुराग अग्रवाल जिले में रेस्टोरेंट मिठाई व्यापार के साथ-साथ हैंडलूम और डेकोरेशन से संबंधित कारोबार था। वही मामले की सूचना मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।