Last Updated:
Makar Rashifal: ज्योतिषी कविता जांगिड़ का कहना है कि 15 अप्रैल मंगलवार का दिन मकर राशि की जातकों के लिए बेहद बना हुआ है. आज मकर राशि के जातकों को भौतिक सुखों की प्राप्ति होने वाली है. नया मकान नया वाहन खरीदने …और पढ़ें
मकर राशि
मकर राशि के जातकों के लिए 15 अप्रैल यानी आज का दिन बेहद खास है. आज मकर राशि के स्वामी चंद्रमा, तुला राशि में अपना संचरण करेंगे. विशाखा नक्षत्र में आज द्वितीया तिथि रहेगी.ज्योतिषी कविता जांगिड़ का कहना है कि 15 अप्रैल मंगलवार का दिन मकर राशि की जातकों के लिए बेहद बना हुआ है. आज मकर राशि के जातकों को भौतिक सुखों की प्राप्ति होने वाली है. उनका कहना है कि नया मकान नया वाहन खरीदने के लिए भी आज का दिन मकर राशि के जातकों के लिए शुभ हैं.
आज मकर राशि के जातकों का अनावश्यक खर्चों पर भी नियंत्रण रहेगा. व्यापार के क्षेत्र में भी आज लाभ होने के संयोग है. व्यापारी वर्ग के लोगों के आज नए लोगों से संपर्क सध सकेंगे. नौकरीपेशा लोगों के लिए भी आज का दिन खास है. ऑफिस में आज आपके द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा होगी. मान -सम्मान यश में वृद्धि होने के भी संयोग है. दांपत्य जीवन में आज पति-पत्नियों के बीच संबंध मधुर रहेंगे. लेकिन स्वास्थ्य को लेकर चिंता बनी रहेंगी.
भौतिक सुखों की होगी प्राप्ति
मकर राशि के स्टूडेंट के लिए भी आज का दिन शिक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए अच्छा रहेगा. इसी तरह लवर्स के लिए भी आज का दिन खास है. आज प्रेमी – प्रेमिका के बीच संबंध मधुर बने रहेंगे. लवर्स के आज के विवाह के संबंध भी तय हो सकते हैं.आज उपाय के रूप में मकर राशि के लोगों को संध्या के समय एक मिट्टी का दीपक और उसमें सरसों का तेल लेकर भरकर किसी चौराहे पर चौमुखा का दीपक जलाकर आना है.