Homeराज्य-शहरआज नर्मदापुरम आएंगे प्रभारी मंत्री राकेश सिंह: नर्मदा जयंती महोत्सव के...

आज नर्मदापुरम आएंगे प्रभारी मंत्री राकेश सिंह: नर्मदा जयंती महोत्सव के लिए बैठक में होंगे शामिल, एसडीएम भवन का करेंगे लोकार्पण – narmadapuram (hoshangabad) News


पहली बार जिले में आगमन पर प्रभारी मंत्री ने मां नर्मदा की पूजन की थी।

मप्र के लोक निर्माण विभाग एवं नर्मदापुरम जिले के प्रभारी मंत्री राकेश सिंह दो दिवसीय प्रवास पर नर्मदापुरम में रहेंगे। प्रभारी मंत्री राकेश सिंह सोमवार रात 8.30 बजे नर्मदापुरम पहुंचकर सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। फिर 3, 4 फरवरी को होने वाले

.

प्रभारी मंत्री राकेश सिंह का नर्मदापुरम जिले में यह तीसरा प्रवास है। इससे पहले प्रभारी मंत्री बनने के बाद पहली बार 20 नवंबर को नर्मदापुरम आएं थे। तब सेठानी घाट पर मां नर्मदा की पूजन की थी। इसके बाद प्रभारी मंत्री 6 दिंसब को रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में पहुंचे। तीसरी बार सोमवार को आ रहे है।

मंगलवार को बैठक के बाद दोपहर 12.30 बजे प्रभारी मंत्री इटारसी पहुंचेंगे। इटारसी में डीएसपीएम अस्पताल और एसडीएम कार्यालय के नवीन भवनों का लोकार्पण करेंगे। दोपहर 2 बजे निर्माणाधीन आरोबी सोनासावरी का निरीक्षण, दोपहर 3 बजे केसला में नवीन तहसील भवन लोकार्पण करेंगे। इसके बाद वे जबलपुर रवाना होंगे।

प्रभारी मंत्री राकेश सिंह का मिनट टू मिनट शेड्यूल।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version