साहिल-मुस्कान 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल में है
मेरठ के सौरभ हत्याकांड में आज सरकारी वकील जेल में मुस्कान और साहिल से मुलाकात करेंगी। मुस्कान, साहिल ने जेल प्रशासन से अपना केस लड़ने के लिए सरकारी वकील की मांग की थी। दोनों की मांग पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की तरफ से सीनियर एडवोकेट रेखा जैन को दोन
.
सबसे पहले यह कहेंगी सरकारी वकील मैं रेखा जैन, मुझे काउंसिल ने मुस्कान और साहिल के केस की पैरवी करने के लिए नामित किया है। क्या आप दोनों मुझे अपने एडवोकेट के तौर पर स्वीकार करते हैं। मैं आपके केस की पैरवी करूं इसकी स्वीकृति के लिए वकालतनामे पर साइन करिए। कौन से दस्तावेज – वकालतनामा – एफआईआर की कॉपी – एफिडेविट पर सिग्नेचर – केस समरी की रिपोर्ट
ये सवाल पूछेंगी सरकारी वकील 1- वारादात के दिन क्या क्या हुआ विस्तार से बताओ? 2- ऐसी क्या परिस्थिति थी जो तुम दोनों हत्या करने पर उतारू हो गए? 3- तुम्हारा और साहिल का रिश्ता क्या था? 4- साहिल तुम मुस्कान को कब से जानते हो और कब तुम्हारी पहली मुलाकात हुई? 5- तुम दोनों में संबधं किस लेवल तक के थे? 6- मुस्कान तुम्हारे और सौरभ के बीच संबंध कैसे थे? – कितने समय से दोनों के बीच संबंध अच्छे नहीं थे और किन बातों पर झगड़ा होता था? 7- मुस्कान क्या तुम सौरभ को तलाक देना चाहती थीं? 8- सौरभ तुम्हें तलाक क्यों नहीं देना चाहता था? 9- मुस्कान आपके परिवार वाले आपके साथ क्यों नहीं आ रहे? 10- आपकी मां ने ही आपको फांसी देने की बात कह दी, क्या वो आपसे शुरू से नाराज है? 11- वारदात के दिन क्या तुम दोनों ने नशा कर रखा था?