Homeबिजनेसआधार फ्री में अपडेट करने की डेडलाइन 6 महीने बढ़ी: अगले...

आधार फ्री में अपडेट करने की डेडलाइन 6 महीने बढ़ी: अगले साल से PF का 50% पैसा ATM से निकाल सकेंगे, रिकॉर्ड 15,547 करोड़ ट्रांजैक्शन


  • Hindi News
  • Business
  • Business Brief Detailed Business News | Share Market, Aadhaar, Deadline, UADAI, UPI

नई दिल्ली11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर आधार कार्ड से जुड़ी रही। यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने फ्री में आधार अपडेट करने की डेडलाइन को फिर 6 महीने के लिए बढ़ा दिया है। अब आप अपने आधार को 14 जून 2025 तक फ्री में अपडेट कर सकेंगे और इसके लिए कोई चार्ज नहीं देना होगा।

वहीं, PF कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ग्राहकों को बैंकिंग जैसी सेवाएं प्रदान करने की योजना पर काम कर रहा है। सूत्रों के अनुसार, नए प्रावधानों के तहत भविष्य निधि (PF) की कुल जमा राशि का 50% एटीएम जैसे कार्ड से निकाल सकेंगे।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर बाजार आज रविवार को साप्ताहिक छुट्टी के चलते बंद रहेगा।
  • पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…

1. आधार फ्री में अपडेट करने की डेडलाइन फिर बढ़ी : अब 14 जून 2025 तक नहीं देनी होगी फीस, जानें अपडेट करने की पूरी प्रोसेस

यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने फ्री में आधार अपडेट करने की डेडलाइन को फिर 6 महीने के लिए बढ़ा दिया है। अब आप अपने आधार को 14 जून 2025 तक फ्री में अपडेट कर सकेंगे और इसके लिए कोई चार्ज नहीं देना होगा। इसके बाद आधार अपडेट करने के लिए चार्ज देना होगा।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

2. एटीएम से निकाल सकेंगे PF का 50% पैसा : EPFO अगले साल से दे सकता है नई सुविधा, इससे जरूरत के समय जल्दी पैसा मिलेगा

PF कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ग्राहकों को बैंकिंग जैसी सेवाएं प्रदान करने की योजना पर काम कर रहा है। सूत्रों के अनुसार, नए प्रावधानों के तहत भविष्य निधि (PF) की कुल जमा राशि का 50% एटीएम जैसे कार्ड से निकाल सकेंगे।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

3. जनवरी से नवंबर तक UPI से लेन-देन का नया रिकॉर्ड : 15,547 करोड़ ट्रांजैक्शन हुए, ₹223 लाख करोड़ ट्रांसफर किए गए

यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानि UPI के जरिए जनवरी से नवंबर-2024 तक 15,547 करोड़ ट्रांजैक्शन हुए। इस दौरान 223 लाख करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर की गई। वित्त मंत्रालय ने आज (14 दिसंबर) X पर पोस्ट शेयर कर जानकारी दी कि ये UPI के जरिए ट्राजैक्शन का नया रिकॉर्ड है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

4. स्विगी ने ‘सीन्‍स’ सर्विस लॉन्‍च की : इससे इवेंट्स की टिकट बुक कर सकेंगे, जोमैटो के डिस्ट्रिक्‍ट ऐप को टक्‍कर देगा

फूड डिलिवरी प्लैटफॉर्म स्विगी ने अपने आउट-ऑफ-होम वर्टिकल, डाइनआउट के तहत ‘सीन्स (Scenes)’ सर्विस लॉन्च की है। इससे आप अपकमिंग इवेंट्स के टिकट बुक कर सकेंगे। स्टॉक मार्केट में हाल ही में लिस्ट होने के बाद स्विगी ने इवेंट और टिकटिंग कारोबार को बढ़ावा देने के लिए यह सर्विस शुरू की है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

5. इस हफ्ते सोना महंगा हुआ, चांदी में रही गिरावट : सोना 735 रुपए बढ़कर 76,922 रुपए पर पहुंचा, चांदी 88,976 रुपए प्रति किलो बिक रही

इस हफ्ते सोने के दामों में बढ़त देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार पिछले शनिवार यानी 7 दिसंबर को सोना 76,187 रुपए पर था, जो अब (14 दिसंबर) को 76,922 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। यानी इस हफ्ते इसकी कीमत 735 रुपए बढ़ी है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल बाजार बंद था तो शुक्रवार के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

खबरें और भी हैं…



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version