विदिशा जिला आपदा प्रबंधन की बैठक शुक्रवार को कलेक्टर की अध्यक्षता में आयोजित हुई। कलेक्टर ने सभी विभागों को आपसी समन्वय बनाए रखने और संकट की स्थिति में संयम बरतने की बात कही। आमजन से मधुर व्यवहार की रखने की बात कही।
.
बैठक में एसडीएम को निर्देश दिए गए कि वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए व्यापारियों से संवाद करें और आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें। खाद्य सामग्री के दामों पर नियंत्रण और अफवाहों को रोकने पर विशेष जोर दिया गया।
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि आपदा की स्थिति में पानी और बिजली जैसी सुविधाएं बाधित न हों। साथ ही सोशल मीडिया पर फैल रही भ्रामक खबरों की कड़ी निगरानी के आदेश भी दिए। इसके साथ ही शस्त्र लाइसेंस धारकों, फायर ब्रिगेड, जेसीबी-पोकलेन मशीन ऑपरेटर्स, एनसीसी विंग, सेवानिवृत्त पुलिस और सेना अधिकारियों तथा निजी सुरक्षा गार्ड्स की सूची मांगी है।
संवेदनशील क्षेत्रों की बढ़ेगी निगरानी पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी ने निर्देश दिए कि भीड़भाड़ और संवेदनशील क्षेत्रों में निगरानी बढ़ाई जाए। सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट पर सतर्क नजर रखने को कहा गया। किसी भी घटना की सूचना तुरंत मुख्यालय तक पहुंचाने के निर्देश दिए।
स्वास्थ्य विभाग को सभी सरकारी व निजी अस्पतालों में बेड, दवाओं, डॉक्टरों और स्टाफ की स्थिति का डेटा तैयार करने को कहा गया है।
बैठक में ये रहे मौजूद बैठक में संयुक्त कलेक्टर मोहिनी शर्मा, शशि मिश्रा, निकिता तिवारी, डिप्टी कलेक्टर संतोष बिटोलिया, एसडीएम क्षितिज शर्मा समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी शामिल हुए। खंड स्तर के अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद किया गया।