Homeराशिफलआपने भी घर की छत पर बनवाई है टॉयलेट? 4 पॉइंट्स में...

आपने भी घर की छत पर बनवाई है टॉयलेट? 4 पॉइंट्स में समझे जीवन को कैसे करता है प्रभावित, जानें क्या है इसका समाधान?


Toilet At Home Terrace : आजकल शहरों और कस्बों में जगह की कमी के कारण लोग घर में हर खाली स्थान का इस्तेमाल करना चाहते हैं. कई बार इसी वजह से लोग घर की छत पर भी टॉयलेट बनवा लेते हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसा करना सही है या गलत? पुराने समय से ही हमारे बड़े बुजुर्ग घर के निर्माण में वास्तु के नियमों का ध्यान रखने की सलाह देते आए हैं. आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से कि वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की छत पर टॉयलेट बनवाना कितना सही है.

1. छत का वास्तु में महत्व
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर की छत सिर्फ एक ढांचा नहीं होती बल्कि यह घर की ऊर्जा का प्रमुख केंद्र होती है. छत को खुले आकाश और ब्रह्मांडीय शक्तियों का संपर्क स्थल माना जाता है. यहां से सकारात्मक ऊर्जा घर के भीतर आती है और पूरे वातावरण को प्रभावित करती है. ऐसे में छत का उपयोग गलत तरीके से करना घर की ऊर्जा को बिगाड़ सकता है.

यह भी पढ़ें – कुंडली में राहु, केतु, शनि या मंगल से जुड़ी समस्याएं चल रही हैं, तो कर लें ये खास उपाय, दूर होगी समस्या, खुलेंगे तरक्की के द्वार!

2. छत पर टॉयलेट बनाने के नुकसान
वास्तु शास्त्र में टॉयलेट को घर की नकारात्मक ऊर्जा का स्रोत माना गया है. टॉयलेट से निकलने वाली ऊर्जा आसपास के माहौल पर बुरा असर डाल सकती है. जब टॉयलेट को घर की सबसे ऊपरी जगह यानी छत पर बनाया जाता है तो यह सीधी टकराहट सकारात्मक ऊर्जा से होती है. इसका असर घर के सभी सदस्यों पर पड़ता है.

3. रिश्तों में कड़वाहट
छत पर टॉयलेट बनवाने से परिवार में तनाव, बीमारी, धन हानि और रिश्तों में कड़वाहट जैसी समस्याएं बढ़ सकती हैं. खास तौर पर आर्थिक परेशानी का खतरा ज्यादा रहता है क्योंकि धन के प्रवाह में रुकावट आने लगती है. कई बार बिना कारण खर्चे बढ़ जाते हैं और आमदनी पर असर पड़ता है.

4. मानसिक और शारीरिक असर
छत पर टॉयलेट बनवाने से घर में मानसिक तनाव का माहौल बन सकता है. परिवार के सदस्यों के बीच बहस और गलतफहमियां बढ़ सकती हैं. लगातार नकारात्मक ऊर्जा के प्रभाव में रहने से थकान, चिड़चिड़ापन और बीमारी जैसे हालात पैदा हो सकते हैं. यह असर बच्चों की पढ़ाई और बड़ों के कामकाज पर भी बुरा प्रभाव डाल सकता है.

यह भी पढ़ें – शादी का निमंत्रण कार्ड देते समय न करें ऐसी गलती, जान लें पत्रिका देने के सही नियम, सबसे पहले इन 6 लोगों को करें आमंत्रित

समाधान क्या है?
अगर किसी वजह से छत पर टॉयलेट बनाना जरूरी हो गया है तो वास्तु सलाहकार से संपर्क करना चाहिए. कुछ विशेष उपायों और सही दिशा निर्धारण से इसके बुरे प्रभाव को कम किया जा सकता है. जैसे टॉयलेट का ढकाव अच्छे से कराना, दिशा का ध्यान रखना और नियमित सफाई करना.



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version