Homeमध्य प्रदेशआबकारी विभाग सुस्त: ये कैसा ड्राइ-डे : दुकान के बाहर स्टॉक,...

आबकारी विभाग सुस्त: ये कैसा ड्राइ-डे : दुकान के बाहर स्टॉक, युवक बोला, जो ब्रांड चाहिए लो, यूपीआई से लिया पेमेंट – Bhopal News



आबकारी विभाग ने रंगपंचमी के मौके पर बुधवार को शाम 5 बजे तक ड्राई-डे घोषित किया था। पूरे जिले में शराब की दुकानें शाम 5 बजे के बाद ही खोलने के निर्देश थे। आबकारी अमले ने रात में ही दुकानें सील कर दी थीं। लेकिन रोक के बावजूद सुबह से ही शराब की बिक्री

.

भले ही शराब दुकानों के शटर पर ताले लगे थे, लेकिन दुकानों के आसपास मौजूद लोग आने वाले लोगों को उनकी पसंद के मुताबिक देशी और विदेशी शराब उपलब्ध करा रहे थे। दैनिक भास्कर ने शहर के अलग-अलग इलाकों की 7 शराब दुकानों पर नजर रखी। इस दौरान 5 शराब दुकानों के आसपास लोगों को धड़ल्ले से शराब बेचते कैमरे में कैद किया। पढ़ें, लाइव रिपोर्ट…

समय: दोपहर 1:45 बजे स्थान: गेहूंखेड़ा, कोलार शराब दुकान के शटर में ताले लगे हैं, उन पर सफेद पर्चियां लगाकर सील किया हुआ है। बाहर एक के बाद एक लोग आ रहे हैं। गेहूंखेड़ा की ओर जाने वाली सड़क किनारे सीढ़ियों पर तीन युवक बैठे हैं। उन्होंने जेब में और बोरी में देशी शराब के क्वार्टर भर रखे हैं। वहां से बेच रहे हैं। कीमत भी दुकानों से अधिक नहीं है। { समय: दोपहर 2:02 स्थान: दामखेड़ा ए सेक्टर शराब दुकान के पास दो लोग शराब के नशे में धुत बैठे थे। पूछने पर शराब कहां मिलेगी? एक युवक ने कहा, “मैं दिला सकता हूं।” वह बाइक पर साथ बैठा और दामखेड़ा के अंदर लेकर पहुंचा। यहां करीब 20 वर्षीय युवक मिला। उसने बीपी की बोतल 700 रुपए में देने की बात कही। यहां से लोग दिन भर शराब लेकर आते-जाते दिखे। { समय: दोपहर 2:10 स्थान: शराब दुकान, सर्वधर्म शराब दुकान के ठीक सामने स्थित किराना दुकान पर दो युवक मौजूद हैं। दोनों मोबाइल में लूडो खेल रहे थे। शराब मिल जाएगी पूछने पर काली टी-शर्ट पहने युवक ने बिना देखे ही बोला कि सिर्फ बीपी की बोतल मिलेगी, वो भी 600 रुपए में। इसके अलावा अब कुछ भी नहीं बचा है। यहां भी बोतल खरीदने वाले थे।

दुकानों में सील, लेकिन बाहर से बिकती रहीं बोतलें

समय: दोपहर 2:35 बजे स्थान: मनीषा मार्केट शेखर अस्पताल के सामने की शराब दुकान बंद है। पास ही खड़े 3 लोग शराब दुकान पर आने वालों पर नजर रखे हैं। एक ने इशारे से बुलाकर पूछा, “क्या चाहिए? शराब मिलेगी?” हां, मेरे साथ चलो सब मिलेगा। मार्केट के पीछे पोस्ट ऑफिस के पास मकान में आवाज दी तो युवक नीचे आया। 1200 रुपए यूपीआई से लिए और शराब की बोतल लाकर दी।

समय: दोपहर 2:51 बजे स्थान: शराब दुकान, चूनाभट्टी शराब दुकान बंद है, बाहर की एक ओर बनी गुमठी खुली है। एक युवक अंदर से निकला और यहां मौजूद युवक को शराब की बोतल थमा दी। उससे पूछने पर बोला, “इनकी पहले से रखी थी, अब नहीं है।” दो-चार कहने पर धीरे से बोला, “बीपी की बोतल 900 रुपए मिल जाएगी।” रेट कम करने की बात पर उसने मना कर दिया।

समय: दोपहर 3:20 बजे स्थान: भारत माता चौराहा शराब दुकान बंद है। तीन युवक बाइक से आए और शटर की छोटी खिड़की से आवाज लगाई। सामने मौजूद युवक ने आवाज देकर बुलाया। उसने स्कूटी की डिग्गी में देशी शराब के क्वार्टर भर रखे थे। यहां से बिक्री जारी है। कहा- मेरे पास हर ब्रांड की बोतल मिलेगी।

इन दो दुकानों पर नहीं दिखी कोई हलचल: – लिंक रोड नंबर तीन स्थित पंचशील पुलिया के पास की शराब दुकान और पीएनटी चौराहा स्थित शराब दुकान के आसपास कोई हलचल नजर नहीं आई। पीएनटी चौराहे पर आसपास के दुकानदारों से भी बात की, लेकिन यहां शराब नहीं मिली।

कहीं शराब बिकी है तो कार्रवाई की जाएगी ड्राई डे के दौरान हमारी टीमों ने दिनभर फील्ड में रहकर नजर रखी। अगर इसके बाद भी कहीं शराब बेची गई है तो ऐसे लोगों को चिह्नित करके कार्रवाई करेंगे। -एचएस गोयल, कंट्रोलर, आबकारी



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version