आरजीपी गुजराती प्रोफेशनल इंस्टीट्यूट में सोमवार को एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता और फूड जत्रा की धूम रही। कार्यक्रम में छात्रों ने बॉलीवुड थीम पर आधारित विभिन्न परिधानों में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन क
.
फूड जत्रा में भारतीय व्यंजनों की विविधता ने सभी का मन मोह लिया। देसी जायकों से सजी इस जत्रा में उपस्थित सभी अतिथियों और छात्रों ने स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद उठाया। कार्यक्रम में संस्थान के चेयरमैन पंकज भाई ठक्कर और निदेशक डॉ. रवलीन कौर विशेष रूप से उपस्थित रहे।
फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में स्टूडेंट्स ने दिखाई प्रतिभा
दोनों अतिथियों ने छात्रों के प्रदर्शन की प्रशंसा की और उनका उत्साहवर्धन किया। इस तरह के आयोजन से छात्रों में छिपी प्रतिभा को निखारने और उनके व्यक्तित्व विकास में मदद मिलती है। कार्यक्रम में सांस्कृतिक विविधता और भारतीय खान-पान की समृद्ध परंपरा का संगम देखने को मिला।
कार्यक्रम का शुभारंभ करते अतिथि