आरा-पटना नेशनल हाईवे पर बालू लोडेड ट्रक सड़क किनारे ट्रक से टकरा गई। हादसे में एक ड्राइवर की मौत हो गई। जबकि खलासी को हल्की चोटें आईं हैं। इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना गीधा ओवरब्रिज के पास की है।
.
मृतक राजाराम प्रसाद(54) उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के रामपुर पट्टी गांव के रहने वाले थे। घायल की पहचान देवरिया जिले के रामपुर करखाना थाना क्षेत्र के बिशनपुर गांव निवासी नेजामुद्दीन सिद्दीकी के पुत्र भोलू सिद्दीकी(18) के तौर पर हुई है।
अस्पताल लाने के दौरान ड्राइवर की हुई मौत।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
घायल भोलू ने बताया कि सहार थाना क्षेत्र के खैरा गांव स्थित घाट से ट्रक पर बालू लोड कर वापस कुशीनगर लौट रहे थे। इस दौरान गीधा ओवर ब्रिज के समीप सड़क किनारे खड़ी ट्रक में उनकी गाड़ी टकरा गई। हादसे में दोनों घायल हो गए। पुलिस ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां ड्राइवर राजाराम की मौत हो गई।
घटना की सूचना पर यूपी से परिजन भी आरा पहुंचे। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मृतक तीन भाई और दो बहन में दूसरे स्थान पर था। उनके परिवार में पत्नी सीमा देवी और इकलौती संतान सोनू है। परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।