रविचंद्रन अश्विन
रविचंद्रन अश्विन का यूट्यूब चैनल चेन्नई सुपर किंग्स के बचे हुए मैचों को कवर नहीं करेगा। सोमवार 7 अप्रैल को उनके यूट्यूब चैनल के एडमिन ने इस खबर की पुष्टि की। अश्विन अपने यूट्यूब चैनल पर अपनी ही टीम के मैचों के प्रीव्यू और रीव्यू शो करते थे, लेकिन अब वह ऐसा नहीं करेंगे। अश्विन के यूट्यूब चैनल पर अब से चेन्नई सुपर किंग्स के मैचों को लेकर कोई भी बात नहीं होगी। अश्विन ने हाल ही में अपने शो को लेकर हुए विवाद के बाद यह फैसला लिया है।
चैनल एडमिन ने जारी किया ये बयान
आर अश्विन के यूट्यूब चैनल ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए लिखा, पिछले हफ्ते इस फोरम पर हुई चर्चाओं की प्रकृति को देखते हुए, वह इस बात का ध्यान रखना चाहते हैं कि चीजों की व्याख्या कैसे की जा सकती है। उन्होंने इस सीजन के बाकी बचे समय में CSK के मैचों के प्रीव्यू और रिव्यू दोनों शो को कवर करने से दूर रहने का फैसला किया है। उस बयान में आगे कहा गया है कि वह अपने शो में आने वाले दृष्टिकोणों की विविधता को महत्व देते हैं और यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि बातचीत हमारे द्वारा स्थापित चैनल की अखंडता और उद्देश्य के प्रति सच्ची रहे। उनके मेहमानों द्वारा व्यक्त किए गए विचार अश्विन की व्यक्तिगत राय को नहीं दर्शाते हैं। वह उन सभी लोगों की सराहना करते हैं जो शो की भावना के साथ सोच-समझकर जुड़े हुए हैं।
क्यों हुआ था विवाद?
आपको बता दें कि ये सारा विवाद दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 5 अप्रैल को खेले गए मैच के बाद हुआ। मैच के रिव्यू में चैनल पर आए एक गेस्ट, प्रसन्ना अगोरम, ने CSK के टीम सेलेक्शन पर सवाल उठा दिए। उन्होंने कहा कि नूर अहमद को खिलाने की बजाय टीम को एक और बल्लेबाज को प्लेइंग XI में चुनना चाहिए था, क्योंकि टीम में पहले से अश्विन और जडेजा जैसे स्पिनर मौजूद हैं। हालांकि यह बात कई लोगों को पसंद नहीं आई थी। इसके बाद अश्विन के चैनल को जमकर ट्रोल किया गया और सोशल मीडिया पर फैंस ने उन्हें जमकर लताड़ा था।
यह भी पढ़ें
SRH vs GT: वॉशिंगटन सुंदर को नंबर 4 पर भेजने का फैसला आखिर किसका था? मैच के बाद हुआ खुलासा
KKR vs LSG: कोलकाता के सामने होगी लखनऊ की चुनौती, कैसा है दोनों का हेड टू हेड रिकॉर्ड, जानें यहां
Latest Cricket News