Homeछत्तीसगढइंटरलॉकिंग काम के चलते बिलासपुर जोन के चार ट्रेन कैंसिल: 27-28...

इंटरलॉकिंग काम के चलते बिलासपुर जोन के चार ट्रेन कैंसिल: 27-28 को नहीं चलेगी कोरबा-रायपुर पैसेंजर मेमू, 28-29 को रायपुर -बिलासपुर पैसेंजर के पहिए थमेंगे – Bilaspur (Chhattisgarh) News



दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर जोन के रायपुर मंडल के अंतर्गत इंटरलॉकिंग कार्य के चलते कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। दरअसल रायपुर -दुर्ग सेक्शन में सरोना और कुम्हारी के बीच 28 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से 29 दिसंबर 2024 को दोपहर 2 बजे तक 26 घ

.

ये ट्रेनें कैंसिल की गई

1) गाड़ी संख्या 08279 कोरबा-रायपुर पैसेंजर मेमू 27 और 28 दिसंबर को कैंसिल की गई है। 2) गाड़ी संख्या 08262 रायपुर -बिलासपुर पैसेंजर 28 और 29 दिसंबर को कैंसिल की गई है।

गंतव्य से पहले समाप्त या शुरू होने वाली ट्रेन

1) गाड़ी संख्या 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर 28 दिसंबर को बिलासपुर में समाप्त होगी। बिलासपुर-गोंदिया के मध्य कैंसिल रहेगी। 2) गाड़ी संख्या 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर 28 दिसंबर को गोंदिया के स्थान पर बिलासपुर से झारसुगुड़ा के लिए रवाना की जाएगी। गोंदिया-बिलासपुर के मध्य कैंसिल रहेगी।

चक्रधरपुर मंडल की ये ट्रेन कैंसिल

आधिकारिक जानकारी के अनुसार दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल के कान्ड्रा और चांडिल सेक्शन के बीच अधोसंरचना कार्य के लिए टीआरडी ब्लॉक लिया जाएगा। इसके चलते दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से संबंधित कुछ ट्रेन कैंसिल कर दी गई है।

1) 28 और 31 दिसम्बर को बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18114 बिलासपुर- टाटानगर एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी। 2) वहीं 29 दिसम्बर 2024 और 1 जनवरी 2025 को टाटानगर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18113 टाटानगर- बिलासपुर एक्सप्रेस भी कैंसिल कर दी गई है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version