Homeछत्तीसगढइंडिया की जीत...छत्तीसगढ़ में होली-दिवाली एक साथ: रायपुर के जयस्तंभ चौक...

इंडिया की जीत…छत्तीसगढ़ में होली-दिवाली एक साथ: रायपुर के जयस्तंभ चौक में जश्न; प्रदेशभर में आतिशबाजी के साथ उड़े रंग-गुलाल – Chhattisgarh News


इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी जीत ली है। भारतीय खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन का जश्न भारत के साथ छत्तीसगढ़ में भी मनाया गया। प्रदेशभर में होली और दिवाली एक साथ मनाई गई। लोग आतिशबाजी और रंग एक साथ उड़ाते दिखे।

.

रायपुर के जयस्तंभ चौक में क्रिकेट फैंस जुटे और इंडिया इंडिया के नारे लगाते रहे। लिटिल फैंस से लेकर बुजुर्ग तक जश्न मनाते दिखे।

फाइनल मैच को लेकर खुमारी इस तरह थी कि सुबह से रायपुर के क्लब, रेस्टोरेंट, मॉल्स में बड़ी संख्या में लोग मैच देखने जुटे थे। यहां तक की मल्टीप्लैक्स थिएटर में भी टिकट लेकर मैच दिखाया गया।

तस्वीरों में देखिए टीम इंडिया की जीत का जश्न

रायपुर के जयस्तंभ चौक का नजारा, जहां चारो तरफ तिरंगा लहराते रहे।

रविवार की रात रायपुर के जयस्तंभ चौक पर हजारों की संख्या में लोग जुटे थे।

रायपुर के जय स्तंभ चौक में एक बच्चा पूरी तरह इंडियन जर्सी में बैट और हेलमेट पहने दिखा।

इंडिया की जीत पर बिलासपुर में होली और दिवाली एक साथ मनाई गई।

CM साय बोले- मेरा भारत महान…दुबई में मार लिया मैदान।

अंबिकापुर में ढोल लेकर चौक पर पहुंचे फैंस जमकर डांस किया



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version