Homeराज्य-शहरइंदौर के जिये सिंधु वूमन्स ग्रुप का होली मिलन समारोह: सूखे...

इंदौर के जिये सिंधु वूमन्स ग्रुप का होली मिलन समारोह: सूखे रंगों से खेली होली, पक्षियों के लिए सकोरों का वितरण भी किया – Indore News



इंदौर में जिये सिंधु वूमन्स ग्रुप द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह और फाग उत्सव का सफल आयोजन गुरुवार शाम किया गया। ग्रुप की निर्मल नावानी और मुस्कान वाधवानी ने बताया कि सभी सदस्यों ने सूखे रंगों से होली खेली।

.

कार्यक्रम में रेनू सिसोदिया ने फाग के पारंपरिक लोक गीत प्रस्तुत किए। सभी सदस्यों ने इन गीतों पर जमकर नृत्य किया। परंपरा के अनुसार सिंधी घियर की मिठाई खिलाकर एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं दीं।

कार्यक्रम में गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए, ग्रुप ने पक्षियों के लिए पानी के सकोरों का वितरण भी किया। यह अभियान आगे भी इंदौर की विभिन्न कॉलोनियों और इमारतों में जारी रहेगा।

समारोह में वरिष्ठ समाजसेवी राजा मांधवानी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। ग्रुप अध्यक्ष प्रकाश राजदेव भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। काजल ज्ञानचंदानी, चांदनी टेकवानी, पूजा राजानी, हिना सबनानी, रेनू कुकरेजा, पायल बजाज, सपना तलरेजा, पायल माखीजा, पूजा माखीजा, लीना बागजाई, प्रीति राने और राजकुमारी मेलानी सहित अन्य सदस्य भी विशेष रूप से कार्यक्रम में शामिल हुए।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version