Homeमध्य प्रदेशइंदौर में ऑनलाइन सट्‌टे में पकड़ाए आरोपियों ने किया खुलासा: कई...

इंदौर में ऑनलाइन सट्‌टे में पकड़ाए आरोपियों ने किया खुलासा: कई राज्यों के 13 बैंक खाते, 25 मोबाइल नंबर मिले, वर्चुअल नंबर से कम्युनिकेट करता था अज्ञात आरोपी – Indore News



क्राइम ब्रांच ने कनाड़िया के मानवता नगर में एक मकान पर दबिश देकर ऑनलाइन सट्टा चलाने वाले आठ आरोपियों को पकड़ा था। इस मामले में क्राइम ब्रांच को विभिन्न राज्यों के 13 बैंक खातों का पता चला है। साथ ही 25 मोबाइल नंबर मिले हैं, इनकी डिटेल निकाली जा रही ह

.

ये जानकारी इस मामले में पकड़ाए 8 आरोपियों से रिमांड पर हुई पूछताछ में सामने आई है। इनसे 6 लैपटॉप, 29 मोबाइल और 13 बैंक खातों की पासबुक जब्त की गई थी। करोड़ों का हिसाब मिला था।

एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि यह 13 बैंक खाते उत्तरप्रदेश (पश्चिम), महाराष्ट्र, राजस्थान, असम, दिल्ली के पाए गए हैं। इन खातों की केवाईसी और खाता धारक की जानकारी निकली जा रही है।

रॉक एक्सचेंज की 4 वेबसाइट के डोमेन सर्वर और आईपी एड्रेस की जानकारी पता कर रहे हैं। गैम्बलिंग में प्रयोग होने वाले 26 मोबाइल नंबर मध्यप्रदेश, राजस्थान, गुजरात, दिल्ली, बिहार, असम, आंध्र प्रदेश, झारखंड के हैं। लोकेशन से इनकी जांच की जा रही है। अज्ञात आरोपी डेनियल के वर्चुअल नंबर से कम्युनिकेशन करता था, इसकी भी जांच जारी है।

मंदसौर के ये आरोपी पकड़ाए थे

परीक्षित लोहार (26) निवासी ग्राम दलौदा, जिला मंदसौर, रोशन लालवानी (20), विजय विश्वकर्मा (22), अभिषेक यादव (26), रुचित सिंह(25), राजेश कोतक (19), प्रफुल्ल सोनी (29), महेंद्र सिंह (28) सभी जिला मंदसौर के रहने वाले हैं।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version