इंदौर में ट्रक से केमिकल रिसाव से निपटने के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ तैनात करना पड़ी। इंदौर पुलिस के 200 जवान और एक दर्जन एम्बुलेंस भी मौके पर डटी रही। देर रात लिक्विड को दूसरे टैंकर में शिफ्ट किया। सड़क पर फैले केमिकल को पानी से बहा कर मिट्टी डालकर उ
.
बायपास पर सेज यूनिवर्सिटी के पास हुए इस हादसे के दौरान छह घंटे तक ट्रैफिक अस्त-व्यस्त रहा। नजदीकी कॉलोनी के लोगों को पुलिस ने अंदर ही रोक दिया। काम खत्म होने के बाद मौके पर तैनात पुलिस और प्रशासन के अफसरों का प्राथमिक स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया।
तेजाजी नगर बायपास पर रविवार शाम करीब 4 बजे कंट्रोल रूम पर जैसे ही गैस टैंकर से आमोनिया लिक्विड के रिसने की सूचना मिली तब प्रशासन अलर्ट हो गया। इस घटना के बाद सबसे पहले जोन 1 के डीसीपी विनोद मीना ने आसपास के थाने से पुलिस बल बुलवाकर मौके पर भेजा।
जिसमें राजेन्द्र नगर, राऊ सर्कल और तेजाजी नगर के आसपास के इलाकों में लोगो के आने जाने पर प्रतिबंध लगाया गया। इस दौरान लोगों को घर में ही रहने के साथ इलाके में अनाउंस कराया गया। जिसमें उन्हें अलर्ट रहने की बात की गई।
महिला एसीपी ने डलवाया पानी, फिर मिट्टी डाली
महिला एसीपी रूबीना मिजवानी मौके पर टैंकर के पास की अपनी टीम के साथ मोर्चा संभाली। उन्होंने फायर ब्रिगेड और नगर निगम के टैंकरों से टैंकर पर पानी डलवाकर पूरे लिक्विड को सड़क नाली की तरफ बहाया। इसके बाद उन्होंने कर्मचारियों को लिक्विड और पानी पर मिट्टी डलवाई। इस दौरान काफी कुछ स्थिति संभल गई थी।
प्रशासन ने बुलाए थे कंपनी के टेक्नीशियन टैंकर का ड्राइवर मौके पर नहीं था। इसके चलते पुलिस ने कंपनी से टेक्नीशियन को बुलाया। उनसे इस केमिकल को नष्ट करने की प्रक्रिया समझी। इसके बाद अफसरों के साथ कंपनी के लोग भी रात तक वहीं रुके रहे। बाद में टैंकर को हटाकर एक खुले खेत में रखवाया गया। अफसर इस मामले में जांच की बात कर रहे हैं। उनके मुताबिक ड्राइवर से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में जो भी दोषी होगा। उस पर केस दर्ज किया जाएगा।
घटनाक्रम से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें
इंदौर में टैंकर से गैस रिसी, ट्रैफिक रोका:ट्रक की टक्कर से हादसा, बायपास पर फंसे कई वाहन; लोगों को आंखों में होने लगी जलन
इंदौर में लिक्विड अमोनिया गैस से भरे टैंकर को पीछे से आयशर ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे टैंकर खाली करने का वॉल्व टूट गया। इससे गैस का रिसाव होने लगा। वहां से गुजरने वालों लोगों ने आंखों में जलन की शिकायत की। घटना तेजाजी नगर बायपास पर रविवार शाम करीब 4 बजे की है।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों ओर ट्रैफिक बंद कराया। इससे वाहनों की कतारें लग गई। फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस को भी बुलवाया गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने गैस को वातावरण में फैलने से रोकने के लिए लगातार पानी की बौछार की। मौके पर कंपनी के टेक्नीशियन को भी बुलवाया गया। टैंकर के खाली होने पर ट्रैफिक शुरू हो सका। टैंकर में था 7 हजार लीटर केमिकल
देखिए तस्वीरें
टैंकर में ऑक्सीडिएट अमोनिया थी। ट्रक की टक्कर से वॉल्व टूट गया। इससे रिसाव शुरू हो गया।
मौके पर पहुंची ने बायपास के दोनों ओर ट्रैफिक रोक दिया। इससे वाहनों की कतारें लग गई।
पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्ट किया है। लेकिन उसी रूट से जाने वाले सैकड़ों ट्रक वहां खड़े हुए हैं।
इमरजेंसी के चलते मौके पर कई एंबुलेंस भी पहुंची है।