इंदौर की होटल में विवादित पुल पार्टी।
इंदौर के तिलक नगर क्षेत्र स्थित एक होटल में रविवार को आयोजित की गई पुल पार्टी अब विवादों में घिर गई है। पार्टी के दौरान धार्मिक गानों पर शराब के साथ अश्लील डांस किए जाने का वीडियो सामने आने के बाद बजरंग दल ने आपत्ति दर्ज कराई।
.
मामले में पुलिस ने गुरुवार को पार्टी के आयोजक कपिल वाधवानी के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने का केस दर्ज किया है।
तिलक नगर पुलिस के मुताबिक, बजरंग दल के सह-संयोजक अविनाश कौशल ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि उन्हें इंस्टाग्राम पर एक वीडियो दिखाई दिया, जिसमें कुछ युवक धार्मिक गीतों पर शराब के गिलास हाथ में लेकर डांस करते नजर आ रहे थे। साथ ही वीडियो में युवक पुल में नहाते हुए भी दिखे।
अविनाश कौशल ने वीडियो की जांच कर यह जानकारी जुटाई कि यह पार्टी तिलक नगर स्थित एस्सेसिया होटल में आयोजित की गई थी, जिसका आयोजक कपिल वाधवानी था।
शिकायत में यह भी बताया गया कि पार्टी में कई नाबालिग लड़कियां भी शामिल थीं। बजरंग दल के अन्य पदाधिकारियों को मामले की जानकारी देने के बाद गुरुवार को थाने में लिखित शिकायत दी गई।
पुलिस ने कपिल वाधवानी के खिलाफ धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।