Homeमध्य प्रदेशइंदौर में युवती के हत्यारे कार से धार भागे: भोपाल में...

इंदौर में युवती के हत्यारे कार से धार भागे: भोपाल में मदद करने वाले तीन युवक पकड़ाए, सीसीटीवी से कार की तलाश में जुटी पुलिस – Indore News


भावना हत्याकांड में इंदौर पुलिस धार के रजिस्ट्रेशन नंबर वाली कार की तलाश कर रही है। पुलिस को जानकारी मिली है कि आरोपी भोपाल से कार से धार भागे हैं। पुलिस भोपाल में भी सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। साथ ही ये जानकारी भी निकाल रही है कि आरोपी किस रास्ते

.

इंदौर के महालक्ष्मी नगर में ग्वालियर की रहने वाली भावना उर्फ तनु सिंह गोली लगने से घायल हो गई थी। तीन लोग उसे कार से बांबे हॉस्पिटल पहुंचे थे। जहां वे उसे छोड़कर भाग गए थे। अस्पताल में इलाज के दौरान भावना की मौत हो गई थी। मामले में पुलिस ने आशु यादव, मुकुल यादव और स्वस्ति के खिलाफ केस दर्ज किया था।

घटना के बाद इंदौर में कार छोड़कर एक आरोपी बुलेट पर सवार होकर भागा था।

भोपाल भागने की मिली थी जानकारी

घटना के बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस को मामले से जुड़े कुछ सीसीटीवी फुटेज भी हाथ लगे थे। जिससे जानकारी मिली थी कि आरोपी बस से भोपाल भागे हैं। इसके साथ ही पुलिस की टीमें अलग-अलग जगह उनकी तलाश कर रही थी। पुलिस ने भोपाल से विख्यात पाठक को पकड़ा। पीयूष अवस्थी और कान्हा गोयल को भी हिरासत में लिया। तीनों से जानकारी मिली थी कि जिस मकान में घटना हुई उसका रेंट एग्रीमेंट इन्हीं के नाम पर था। पुलिस को ये जानकारी भी मिली थी कि हत्या के बाद आशु, मुकुल व स्वस्ति भोपाल में विख्यात के घर पर रुके थे। फरारी में आरोपियों को संरक्षण देने के मामले में विख्यात को भी आरोपी बनाया गया है।

भोपाल से धार भागे आरोपी, कार की तलाश

लसूडिया टीआई तारेश सोनी ने बताया कि पुलिस को ये जानकारी मिली है कि आरोपी भोपाल से कार से धार भागे हैं। ये कार किसकी है और आरोपी किस रास्ते से भागे इसकी जानकारी निकाली जा रही है। पुलिस की टीम भोपाल में भी सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, ताकि कार के बारे में जानकारी मिल सके। बताया जा रहा है कि पुलिस टोल-टैक्स पर भी पूछताछ कर रही है।

ग्वालियर में निकाला कैंडल मार्च। आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग की।

आरोपियों पर इनाम भी घोषित

भावना हत्याकांड को करीब एक हफ्ता हो गया है। अब तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आए हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों पर 10 हजार का इनाम भी घोषित किया जा चुका है। साथ ही लुक आउट सर्कुलर भी जारी किया है। इधर, भावना के मुंहबोले भाई पंकज ठाकुर ने ग्वालियर में कैंडल मार्च निकालकर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करने और उनकी जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version