क्रिसमस के मौके पर भारतीय बाजारों में सोने और चांदी की कीमतों में आंशिक सुधार देखा गया। सराफा बाजारों में छुटपुट ग्राहकी देखी गई लेकिन ज्यादातर खरीदारों की पहली पंसद लाइट वैट आभूषणों की रही। बुधवार को सोना मामूली सुधरकर 78100 रुपए प्रति दस ग्राम रहा।
.
व्यापारियों का कहना है कि जनवरी मध्य से लग्नसरा वालों की डिमांड भी बाजारों मे आना शुरू हो जाएगी। इस दौरान बाजार कुछ घटते है तो सोने और चांदी में जोरदार ग्राहकी देखने को मिल सकती है। वैश्विक मोर्चे पर केंद्रीय बैंकों ने सोना जमा करना जारी रखा, अक्टूबर में 60 टन शुद्ध खरीद दर्ज की गई, जिसका नेतृत्व भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने किया, जिसने 27 टन जोड़ा, जिससे इसकी साल-दर-साल खरीद 77 टन हो गई – 2023 से पांच गुना वृद्धि।
ओटीसी ट्रेडिंग को छोड़कर वैश्विक सोने की मांग क्यू3 में 1,176.5 मीट्रिक टन पर स्थिर रही, क्योंकि बढ़ी हुई निवेश गतिविधि ने कमजोर आभूषण खपत को संतुलित किया। ओटीसी प्रवाह में उल्लेखनीय वृद्धि हुई, जिसने क्यू3 सोने की मांग को 1,313 टन तक पहुंचाया।
इंदौर के बंद भाव
इंदौर में सोना केडबरी रवा नकद में 78100 सोना (आरटीजीएस) 78050 सोना (91.60 कैरेट) (आरटीजीएस) 71500 रुपए प्रति दस ग्राम बोला गया। मंगलवार को सोना 78050 रुपए पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा नकद 89500 चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 89400 चांदी टंच 89600 रुपए प्रति किलो और चांदी सिक्का 1040 रुपए प्रति नग बिका। मंगलवार को चांदी चौरसा नकद 89250 रुपए पर बंद हुई थी।
उज्जैन बाजार
उज्जैन: सोना केडबरी 78250 सोना रवा 78150 रुपए प्रति दस ग्राम चांदी पाट 89700 चांदी टंच 89600 रुपए प्रति किलो चांदी सिक्का 1000 रुपए नग के भाव रहे।