अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिवस शुक्रवार को सोने और चांदी वायदा कुछ कमजोर रहा। इसका प्रमुख कारण यूएस डॉलर इंडेक्स शुक्रवार को मजबूत होकर पिछले सप्ताह के दो साल के उच्चतम स्तर के करीब पहुंच गया लेकिन इसका असर भारती
.
सोने में सीमित पूछताछ के चलते कीमतों में सुधार रहा। इंदौर में सोना केडबरी 250 रुपए बढ़कर 78550 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। वहीं, चांदी में कारोबार कमजोर होने से भाव में आंशिक गिरावट रही। चांदी चौरसा घटकर 89500 रुपए प्रति किलो रह गई।
व्यापारियों का कहना है कि विदेशों में साल के अंत में कारोबार कम ही रहता है। हालांकि अमेरिकी फेडरल रिजर्व के आक्रामक रुख के बाद सतर्क दृष्टिकोण के कारण आगे कीमतें बढ़ने की संभावना है।
सोने में व्यापार में आमतौर पर साल के अंत में कम वॉल्यूम और कम कीमतें देखने को मिलती हैं, क्योंकि कई संस्थागत व्यापारी और बाजार प्रतिभागी छुट्टियों के मौसम से पहले अपने खाते बंद कर देते हैं। इसके अतिरिक्त, साल के अंत में, आर्थिक डेटा रिलीज और प्रमुख नीतिगत निर्णय आमतौर पर कम होते हैं, जिससे महत्वपूर्ण मूल्य अस्थिरता के उत्प्रेरक कम हो जाते हैं।
कॉमेक्स पर सोना वायदा 2624 डॉलर तक जाने के बाद ऊपर में 2638 डॉलर और नीचे में 2623 डॉलर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 29.98 डॉलर तक जाने के बाद 29.56 डॉलर और नीचे में 29.54 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता देखी गई।
इंदौर के बंद भाव
इंदौर में सोना केडबरी रवा नकद में 78550 सोना (आरटीजीएस) 78450 सोना (91.60 कैरेट) (आरटीजीएस) 71700 रुपए प्रति दस ग्राम बोला गया। गुरुवार को सोना 78300 रुपए पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा नकद 89500 चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 89500 चांदी टंच 89600 रुपए प्रति किलो और चांदी सिक्का 1040 रुपए प्रति नग बिका। गुरुवार को चांदी चौरसा नकद 89600 रुपए पर बंद हुई थी।
उज्जैन: सोना केडबरी 78650 सोना रवा 78550 रुपए प्रति दस ग्राम चांदी पाट 89900 चांदी टंच 89800 रुपए प्रति किलो चांदी सिक्का 1000 रुपए नग के भाव रहे।