Homeमध्य प्रदेशइंदौर में 6 करोड़ की लागत से बनेगा रैन बसेरा: मंत्री...

इंदौर में 6 करोड़ की लागत से बनेगा रैन बसेरा: मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने किया भूमि पूजन; स्वयंसेवी संस्थाएं चलाएंगी रैन बसेरा – Indore News



इंदौर के नवलखा स्टैंड के पास 6 करोड़ रुपए की लागत से एक आधुनिक रैन बसेरा बनाया जाएगा। जिसका भूमि पूजन शुक्रवार को मंत्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा किया गया।

.

इस अवसर पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि रैन बसेरे का संचालन स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से किया जाए। इस संबंध में महापौर पुष्यमित्र भार्गव को निर्णय लेने के लिए कहा जाएगा, ताकि संस्थाएं रैन बसेरे का संचालन सुव्यवस्थित रूप से कर सकें और जरूरतमंदों को इसका लाभ बेहतर तरीके से मिल सके।

इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक गोलू शुक्ला, एमआईसी सदस्य मनीष ‘मामा’ शर्मा, निगम अधिकारी जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित थे। मनीष शर्मा ने बताया कि, यह रैन बसेरा अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा। इसमें यात्रियों और जरूरतमंदों के ठहरने के लिए समुचित व्यवस्था की जाएगी। इसमें स्वच्छ जल, शौचालय, विश्राम कक्ष, चिकित्सा सुविधा और अन्य आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे। इसका उद्देश्य गरीब और बेसहारा लोगों को सुरक्षित और ससम्मान आश्रय देना है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version