Last Updated:
Bullet Baba Temple: ओम बन्ना मंदिर, जिसे बुलेट बाबा मंदिर भी कहा जाता है, राजस्थान के जोधपुर के पास स्थित एक अनोखा और रोचक मंदिर है. यह मंदिर ओम सिंह राठौड़ को समर्पित है, जिन्हें स्थानीय देवता माना जाता है और …और पढ़ें
बुलेट बाबा मंदिर
हाइलाइट्स
- जोधपुर के पास स्थित है बुलेट बाबा मंदिर.
- रॉयल एनफील्ड बुलेट की होती है पूजा.
- भक्त शराब और सिगरेट चढ़ाते हैं.
Bullet Baba temple in Rajasthan: क्या आपने कभी सुना है कि किसी मोटरसाइकिल की भगवान की तरह पूजा होती है? राजस्थान के जोधपुर के पास स्थित श्री ओम बन्ना मंदिर, जिसे बुलेट बाबा मंदिर के नाम से भी जाना जाता है, एक ऐसा ही अनोखा मंदिर है. जहां रॉयल एनफील्ड बुलेट मोटर साइकिल की पूजा की जाती है. यह मंदिर एनएच 62 जोधपुर-पाली हाईवे पर स्थित है. जोधपुर से इस मंदिर तक पहुंचने में करीब 1 घंटे का समय लगता है.
बुलेट बाबा मंदिर की कहानी
राजस्थान के जोधपुर से करीब 50 किलोमीटर दूर एक ऐसा अनोखा मंदिर है. यह मंदिर ओम बन्ना के नाम से जाना जाता है, जो ठाकुर जोग सिंह राठौड़ के बेटे थे. साल 1988 में 2 दिसंबर की रात 10 बजे, ओम बन्ना अपनी रॉयल एनफील्ड बुलेट बाइक (350cc) पर सवार होकर जा रहे थे. उनके साथ एक दोस्त भी था, जो पीछे बैठा था. रास्ते में बाइक का संतुलन बिगड़ गया और एक पेड़ से टकराने के कारण ओम बन्ना की मौके पर ही मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- Neem Karoli Baba: नहीं जा पा रहे हैं कैंची धाम? घर बैठे नीम करौली बाबा के पास लगाएं अर्जी, हर मनोकामना होगी पूरी!
बाइक का चमत्कार
अगली सुबह पुलिस ने जांच की और बुलेट को अपने थाने ले गई. लेकिन आश्चर्य की बात यह थी कि बाइक रात में अपने आप दुर्घटना वाली जगह पर वापस आ जाती थी. पुलिस ने फिर से बाइक को थाने ले जाकर लॉक कर दिया, लेकिन बाइक फिर से उसी जगह लौट आई.
मंदिर का निर्माण
ओम बन्ना के पिता और गांव वालों ने दुर्घटना स्थल पर एक मंदिर बनवा दिया, जहां बुलेट बाइक को एक शीशे के बॉक्स में रखा गया है. पास में ओम बन्ना की तस्वीर भी लगाई गई है और एक चबूतरा भी बना हुआ है. जिसे अब लोग बुलेट बाबा मंदिर कहते हैं.