उज्जैन के पास भाटपचलाना में शुक्रवार शाम भीषण हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दो गंभीर घायलों को उज्जैन और दो को बड़नगर और नागदा के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि बाइक सवार चार लोग सड़क पर खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गए
.
भाटपचलाना टीआई सत्येंद्र सिंह चौधरी से मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार रोहित चंद्रवंशी (13), राजपाल चंद्रवंशी (12), दक्ष डोडियार (9) और प्रकाश टेंट हाउस पर काम करते हैं। सभी एक ही बाइक पर सवार होकर अपने गांव सुरेल जा रहे थे।
इस दौरान राठौर खेड़ी के पास ट्रैक्टर ट्राली का पहिया पंचर हो जाने की वजह से उसे सड़क पर सुधारा जा रहा था। चारों की बाइक ट्रेक्टर ट्राली से जा टकराई। हादसे में बाइक चला रहे प्रकाश और तीनों नाबालिग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना भीषण था की बाइक के परखच्चे उड़ गए।