अस्थायी परमिट पर लगी रोक को लेकर प्रदेशभर के बस ऑपरेटर सोमवार से हड़ताल पर जाने वाले थे, लेकिन ऑपरेटरों की मांगें मान ली जाने के कारण हड़ताल रद्द कर दी गई। उज्जैन में सुबह से ही इंदौर, देवास, भोपाल, शाजापुर और आगर जाने वाली सभी बसें निर्धारित समय पर
.
नानाखेड़ा और देवास गेट बस स्टैंड से ग्रामीण क्षेत्रों की बस सेवाएं भी सुबह से ही सुचारू रहीं। उज्जैन बस ऑपरेटर बंटी भदौरिया ने बताया कि इंदौर जाने वाली 150 बसें, देवास की 50 बसें और भोपाल रूट की बसें भी तय समय पर रवाना हो रही हैं।
रात को सूचना मिलने पर हड़ताल वापस लेने का निर्णय हुआ। इसके बाद सुबह से बस सेवाएं सामान्य रहीं। हालांकि, कांग्रेस की महू रैली के लिए 100 बसें जाने के कारण बसों की संख्या कुछ कम रही।
उज्जैन में हड़ताल का कोई प्रभाव नहीं देखा गया। सभी बसें तय समय पर अपने रूट पर चलती रहीं, और यात्रियों की भीड़ नानाखेड़ा बस स्टैंड पर सुबह से दिखाई दी।