Homeमध्य प्रदेशउज्जैन में हड़ताल का असर नहीं: सभी शहरों के लिए चल...

उज्जैन में हड़ताल का असर नहीं: सभी शहरों के लिए चल रही हैं बस, कांग्रेस रैली के लिए इंदौर रूट की 100 गाड़िया लगी – Ujjain News



अस्थायी परमिट पर लगी रोक को लेकर प्रदेशभर के बस ऑपरेटर सोमवार से हड़ताल पर जाने वाले थे, लेकिन ऑपरेटरों की मांगें मान ली जाने के कारण हड़ताल रद्द कर दी गई। उज्जैन में सुबह से ही इंदौर, देवास, भोपाल, शाजापुर और आगर जाने वाली सभी बसें निर्धारित समय पर

.

नानाखेड़ा और देवास गेट बस स्टैंड से ग्रामीण क्षेत्रों की बस सेवाएं भी सुबह से ही सुचारू रहीं। उज्जैन बस ऑपरेटर बंटी भदौरिया ने बताया कि इंदौर जाने वाली 150 बसें, देवास की 50 बसें और भोपाल रूट की बसें भी तय समय पर रवाना हो रही हैं।

रात को सूचना मिलने पर हड़ताल वापस लेने का निर्णय हुआ। इसके बाद सुबह से बस सेवाएं सामान्य रहीं। हालांकि, कांग्रेस की महू रैली के लिए 100 बसें जाने के कारण बसों की संख्या कुछ कम रही।

उज्जैन में हड़ताल का कोई प्रभाव नहीं देखा गया। सभी बसें तय समय पर अपने रूट पर चलती रहीं, और यात्रियों की भीड़ नानाखेड़ा बस स्टैंड पर सुबह से दिखाई दी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version