नगर निगम स्वास्थ्य विभाग का अमला बुधवार को त्रिवेणी विहार के पीछे सनराइज सिटी में विवाह समारोह के दौरान एक उद्यान में हुई गंदगी का निरीक्षण करने पहुंचा। अमले ने जब आसपास बात की तो पता चला कि पूरी शादी ही गार्डन में की गई है व बाकायदा महिला संगीत के
.
जबकि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार उद्यानों में किसी तरह के सामाजिक कार्यक्रम नहीं किए जा सकते। इसके साथ ही उद्यान में झूठन डालकर गंदगी की गई थी व गार्डन के आसपास सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग करते हुए गंदगी फैलाई गई थी, जिसके बाद निगम ने विवाह समारोह करने वाले परिवार मुखिया संजय राणा पर चालनी कार्रवाई की।
स्वास्थ्य अमले को राणा ने मामले में उद्यान में विवाह करने की अनुमति मिलने की रसीदें भी बताई। रसीद पर रामेश्वर महादेव मंदिर लिखा है व महाशिवरात्रि उत्सव को लेकर रसीद कट्टे हैं, जिन पर विवाह आयोजन की अनुमति दी गई। दो रसीदें हैं, जिनके लिए 2100-2100 रुपए भरे गए हैं। राणा ने चर्चा में बताया कि उन्होंने रसीद कटवाई थी।
उन्हें जानकारी नहीं थी कि उद्यानों में विवाह समारोह नहीं किए जा सकते व निगम से लगा चालान भर दिया है। राणा ने आगे बताया कि रसीद किसने काटी मैं उसका नाम नहीं जानता हूं, मंदिर पुजारी ने व्यक्ति के पास भेजा था, जिससे बात कर मैंने उसे रुपए दिए थे।