रविशंकर | मियागंज (बांगरमऊ), उन्नाव4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मृतक पुलिस सिपाही वेद प्रकाश पाल।
यूपी के उन्नाव के माखी थाना क्षेत्र में एक पुलिस कर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान माखी थाना के पुरवा गांव निवासी वेद प्रकाश पाल उर्फ सोनू पाल के रूप में हुई है। वेद प्रकाश पुलिस विभाग में सिपाही के पद पर कार्यरत थे।
सिपाही का शव गांव के बाहर स्थित एक मकान में मिला है। मौत की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। मृतक के परिजनों ने इस घटना को हत्या करार दिया है। वहीं पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच में जुट गई है।
पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है। अभी तक मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मृतक के परिजनों के बयान और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।