Homeछत्तीसगढउबलते पानी की कड़ाही में गिरने से बुजुर्ग की मौत: शादी...

उबलते पानी की कड़ाही में गिरने से बुजुर्ग की मौत: शादी में खाना परोसने गए थे पड़ोसी के घर,इलाज के 15 दिन बाद दम तोड़ा – Dhamtari News



धमतरी में उबलते पानी की कड़ाही में गिरने से बुजुर्ग की मौत

छत्तीसगढ़ के धमतरी में एक बुजुर्ग व्यक्ति की उबलते पानी की कड़ाही में गिरने से मौत हो गई। घटना पड़ोसी के घर में आयोजित शादी समारोह की है। गंभीर रूप से झुलसे इस बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई। यह हादसा 15 अप्रैल को हुआ था, जबकि 29 अप्रैल को इलाज क

.

घटना रुद्री थाना क्षेत्र के ग्राम बोरिद खुर्द की है। यहां पेशे से सैलून संचालक दिनेश सेन अपने पड़ोसी के घर शादी समारोह में भोजन परोसने में मदद कर रहे थे। इसी दौरान वह रसोई की ओर चावल लेने गए। रसोई में जमीन पर बिछे कारपेट में उनका पैर फिसल गया और वह सीधे उबलते पानी से भरी कड़ाही में जा गिरे।

इलाज के दौरान व्यक्ति की मौत

इस हादसे में दिनेश सेन का पूरा पिछला हिस्सा गंभीर रूप से झुलस गया। उन्हें तत्काल धमतरी के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से रायपुर रेफर किया गया। लगभग 11 दिन तक इलाज के बाद 23 अप्रैल को वे घर लौट आए। अगले दिन 24 अप्रैल को ड्रेसिंग कराने जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखकर उन्हें भर्ती कर लिया। इसके बाद 29 अप्रैल को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

दिनेश सेन की असामयिक मौत से गांव में शोक की लहर फैल गई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version