बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में सोमवार को चीतल के अवैध शिकार का मामला सामने आया है। टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने तीन शिकारियों को गिरफ्तार किया है। तीन अन्य आरोपी फरार हैं।
.
खितौली और पतौर परिक्षेत्र की टीम ने सोमवार को घेराबंदी कर तीन आरोपियों को पकड़ा है। आरोपी महुआ बीनने के बहाने जंगल में घुसे थे। उन्होंने क्लच वायर का फंदा लगाकर चीतल का शिकार किया। शिकार के बाद चीतल के मांस को काटकर बोरी में भरा और गांव ले आए। शिकारियों में गोरेलाल बैगा, राममिलन बैगा और दिनेश बैगा निवासी गढ़पुरी शामिल है।
वनकर्मियों की हिरासत में शिकारी।
मुखबिर की सूचना पर टाइगर रिजर्व की टीम ने कार्रवाई की। टीम ने निगरानी के बाद आरोपियों को पकड़ा। पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
डोभा बीट के छिपियाडॉड में हुई घटना
खितौली के परिक्षेत्र अधिकारी स्वस्तिश्री जैन ने बताया कि यह घटना परिक्षेत्र के आर एफ 380 में डोभा बीट के छिपियाडॉड में हुई। टीम ने आरोपियों से चीतल का सर, क्लच वायर का फंदा और रक्त से सना ठूठ जब्त किया है। फरार आरोपियों की तलाश जारी है।