Homeराज्य-शहरऊना में घर में लगी आग: पड़ोस में शोक ‌व्यक्त करने...

ऊना में घर में लगी आग: पड़ोस में शोक ‌व्यक्त करने गया था परिवार, पशुओं की आवाज सुनकर पहुंचे, राशन समेत गहने जले – Amb News



घर में लगी आग पर काबू पाते हुए फायर ब्रिगेड कर्मचारी।

हिमाचल प्रदेश के ऊना में एक घर में अचानक आग लग गई। परिवार पड़ोस को घर में शोक मनाने गया था। पशुओं की आवाज सुनकर परिवार पहुंचा तो पूरा घर जल चुका था। घटना की सूचना पर फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंची।

.

जानकारी के अनुसार अंब उपमंडल की ग्राम पंचायत ज्वार के लाहड़ में सुरेंद्र कुमार के घर में अचानक आग लग गई। घटना मंगलवार सुबह की है। सुरेंद्र का परिवार पड़ोस में किसी की मृत्यु पर शोक व्यक्त करने गया था। इसी दौरान उनके मवेशियों ने जोर-जोर से आवाजें निकालनी शुरू कर दीं। पशुओं की आवाज सुनकर जब परिवार मौके पर पहुंचा, तब तक पूरा घर आग की चपेट में आ चुका था।

फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

सुरेंद्र ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। साथ ही खुद भी आग बुझाने का प्रयास किया। फायर ब्रिगेड से फायरमैन मनोहर सिंह, होमगार्ड गौरव और ड्राइवर राजेश कुमार ने कड़ी मशक्कत के बाद आग को आगे बढ़ने से रोका।

घर का सारा सामान जलकर राख

आग में घर का सारा सामान जल गया। फ्रिज, टीवी के अलावा 3 क्विंटल गेहूं और एक क्विंटल मक्की भी जल गई। पशुशाला में रखा चारा भी स्वाहा हो गया। सुरेंद्र की पत्नी के जेवरात भी आग की भेंट चढ़ गए। घटना की सूचना मिलते ही तहसीलदार प्रेमलाल धीमान मौके पर पहुंचे। प्रशासन ने तत्काल राहत के तौर पर परिवार को 10 हजार रुपए की सहायता राशि दी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version