Homeराज्य-शहरऊना में 10वीं की छात्रा की मौत: बेकबू होकर दीवार से...

ऊना में 10वीं की छात्रा की मौत: बेकबू होकर दीवार से टकराई साइकिल; स्कूल से जा रही थी घर – Amb News



हिमाचल प्रदेश के ऊना में साइकिल बेकाबू होकर दीवार से टकरा गई। हादसे में 16 वर्षीय छात्रा की मौत हो गई। जो स्कूल से घर जा रही थी। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

.

हादसा अजनोली गांव में मंगलवार की शाम को हुआ है। मृतक की पहचान 16 वर्षीय छात्रा शीतल गुप्ता के नाम से हुई है। शीतल सीनियर सेकेंडरी स्कूल समूर कला में दसवीं कक्षा की छात्रा थी, शाम के समय साइकिल से घर लौट रही थी। ढलान पर उतरते समय साइकिल नियंत्रित हो गई और दीवार से जा टकराई, जिससे शीतल को गंभीर चोटें आईं।

गंभीर हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे परिजन

घटना के बाद गंभीर रूप से घायल शीतल को तुरंत क्षेत्रीय अस्पताल ऊना ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका के पिता का नाम राजीव गुप्ता हैं। ऊना के एसपी राकेश सिंह के ने घटना की पुष्टि की है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version