Homeराज्य-शहरएक्शन में सुजानपुर के विधायक: सड़क के निर्माण कार्य की क्वालिटी जांची,...

एक्शन में सुजानपुर के विधायक: सड़क के निर्माण कार्य की क्वालिटी जांची, तकनीकी अधिकारी को मौके पर रहने के निर्देश, 2 स्कूलों का औचक निरीक्षक – Sujanpur News



सुजानपुर में रांगड़े की धार सड़क के निर्माण कार्य की गुणवत्ता जांचने पहुंचे विधायक कैप्टन रंजीत सिंह राणा

हमीरपुर जिला के सुजानपुर विधानसभा से विधायक कैप्टन रंजीत सिंह एक्शन में आ गए हैं। उन्होंने खुद फील्ड में जाकर कई निर्माण कार्य की क्वालिटी का जायजा लिया। विधायक रंजीत सिंह ने रांगड़े की धार सड़क के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया, जहां विधायक ने क्वालिट

.

इस सड़क की सोलिंग का काम चल रहा था। काम में कमी देख विधायक ने लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता (SDO) को तत्काल मौके पर बुलाया और क्वालिटी बनाए रखने की हिदायत दी। जब विधायक मौके पर पहुंचे तो वहां एक बेलदार की मौजूदगी में काम चल रहा था।

तकनीकी कर्मचारी को हर वक्त मौजूद रहने की हिदायत

कैप्टन रणजीत ने SDO को निर्माण कार्य के दौरान तकनीकी कर्मचारी के मौके पर उपस्थिति रहने के निर्देश दिए, ताकि काम की क्वालिटी सुनिश्चित बनाई जा सके।

2 स्कूलों का भी निरीक्षण किया

इसके बाद विधायक रंजीत सिंह बीड़ बगेड़ और कक्कड़ स्कूल के औचक निरीक्षण पर पहुंचे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि दोनों ही स्कूल में कुछ कक्षाओं में टीचर नहीं थे। विधायक द्वारा पूछताछ करने पर पता कला कि कुछ टीचर छुट्टी पर थे। उन्होंने दोनों स्कूलों के मुखिया को सभी कक्षाएं नियमित तौर पर लगाने की हिदायत दी।

विधायक ने प्रिंसिपल को निर्देश दिए कि जब कोई टीचर छुट्टी या डेपुटेशन पर जाए, तो स्कूल में शिक्षकों की जगह वैकल्पिक व्यवस्था होनी चाहिए। वार्षिक परीक्षा के दृष्टिगत छात्रों की पढ़ाई में किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाए।

स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनी

बाद में विधायक ने विभिन्न पंचायतों का दौरा किया और स्थानीय लोगों की समस्याएं भी सुनीं। इस दौरान विधायक ने अधिकारियों को लोगों की समस्याओं का मौके पर ही निपटारा करने के निर्देश दिए।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version