Homeछत्तीसगढएक्सिस बैंक पर 80 लाख गबन का आरोप: कोरबा में निगम...

एक्सिस बैंक पर 80 लाख गबन का आरोप: कोरबा में निगम ने 1 साल तक पैसे भेजे लेकिन जमा नहीं हुए; प्रबंधन पर FIR दर्ज – Korba News


कोरबा में एक्सिस बैंक प्रबंधन पर करीब 80 लाख के गबन का आरोप लगा है।

कोरबा नगर निगम के खाते से 79.42 लाख रुपए गायब होने का मामला सामने आया है। सीएमएस कंपनी डेली कलेक्शन की राशि एक्सिस बैंक को भेज रही थी। लेकिन 2023 जनवरी से 2024 जनवरी तक पैसा जमा ही नही हुआ।

.

निगम को जब पता चला कि यह राशि बैंक में जमा नहीं हुई, तो जांच शुरू की गई। जिसके बाद नगर निगम के प्र. सहायक लेखा अधिकारी प्रदीप कुमार सिकदार ने एक्सिस बैंक प्रबंधन के खिलाफ सिविल लाइन थाने में FIR दर्ज कराई है। आरोप है कि तत्कालीन एक्सिस बैंक प्रबंधन ने राशि का गबन किया है।

नगर निगम का है साकेत भवन के नाम से है

जांच के लिए समिति का गठन

मामला जिले के टीपी नगर ब्रांच का है। निगम ने इस मामले की जांच के लिए एक समिति बनाई थी। समिति ने अपनी रिपोर्ट में पाया कि एक्सिस बैंक की कोरबा शाखा में निगम के खाते में यह राशि जमा नहीं की गई।

दोनों पक्षों से पूछताछ जारी

थाना प्रभारी प्रमोद डनसेना ने बताया कि बैंक के खिलाफ बीएनएस की धारा के तहत गबन का केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने बैंक प्रबंधन और निगम कर्मियों को पूछताछ के लिए बुलाया है।मामले की विस्तृत जांच जारी है।

पूछताछ के बाद होगी कार्रवाई

बता दें कि सीएमएस कंपनी निगम की ओर से ऑथराइज्ड कंपनी है, जो निगम से पैसा कलेक्ट कर एक्सिस बैंक में जमा करती है। बैंक प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है जो भी इसके लिए ऑथराइज्ड पर्सन होगा उससे पूछताछ की जाएगी। जिसके बाद होगी कार्रवाई होगी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version