Homeउत्तर प्रदेशएक शिकायत के लिए पीड़ित को बार-बार न आना पड़े: प्रतापगढ़...

एक शिकायत के लिए पीड़ित को बार-बार न आना पड़े: प्रतापगढ़ में डीएम ने सुनी शिकायतें, अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश – Pratapgarh News


कलक्ट्रेट में डीएम ने शिकायतें सुनीं।

कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में जिलाधिकारी संजीव रंजन ने दूर-दराज से आए फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को त्वरित निर्देश जारी किए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी शिकायतों का गुण

.

जनसुनवाई के दौरान राजस्व से संबंधित कई समस्याएं सामने आईं। डीएम ने इन मामलों में विशेष सख्ती बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर जाकर निष्पक्ष जांच करे और समस्याओं का समाधान करें। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि फरियादियों को अनावश्यक रूप से परेशान न किया जाए और उनकी समस्याओं का तुरंत निस्तारण हो।

जनकल्याणकारी योजनाओं पर जोर सुनवाई के दौरान जिलाधिकारी संजीव रंजन ने जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी पात्र व्यक्ति इन योजनाओं से लाभान्वित हों और वितरण में पूरी पारदर्शिता बरती जाए। डीएम ने कहा कि योजनाओं के लाभ से कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित न रह जाए, इसके लिए विशेष सतर्कता बरती जाए।

कलक्ट्रेट में डीएम ने शिकायतें सुनीं।

गुणवत्तापूर्ण निस्तारण पर बल डीएम ने अंत में अधिकारियों को हिदायत दी कि शासन की मंशा के अनुसार जनता की समस्याओं का समाधान गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध तरीके से किया जाए। उन्होंने कहा कि निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही या देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

कलक्ट्रेट में डीएम ने शिकायतें सुनीं।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version