Homeबिजनेसएडवांस एग्रोलाइफ ₹135 करोड़ का IPO लाएगी: SEBI के पास ड्राफ्ट...

एडवांस एग्रोलाइफ ₹135 करोड़ का IPO लाएगी: SEBI के पास ड्राफ्ट पेपर्स फाइल किए; किसानों के लिए सॉल्यूशन प्रोडक्ट्स बनाती है कंपनी


मुंबई18 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जयपुर बेस्ड एग्रोकेमिकल प्रोडक्ट मैन्युफैक्चरिंग कंपनी एडवांस एग्रोलाइफ लिमिटेड जल्द ही अपना इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) लेकर आएगी। कंपनी ने 31 मार्च को सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया यानी SEBI के पास ड्राफ्ट पेपर्स फाइल किए हैं। इस IPO का इश्यू साइज 135 करोड़ रुपए है।

IPO में कंपनी 10 रुपए की फेस वैल्यू पर 1.92 करोड़ नए इक्विटी शेयर जारी करेगी। एडवांस एग्रोलाइफ किसानों के लिए सॉल्यूशन प्रोडक्ट्स बनाती है जो क्रॉप की लाइफ साइकल को सपोर्ट करते हैं। कंपनी IPO से जुटाए गए पैसे का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल, अन्य कॉर्पोरेट यूज के लिए करेगी।

इश्यू का 35% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व

इश्यू का 35% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व कंपनी ने IPO का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व रखा है। इसके अलावा 35% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स और बाकी का 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व है। कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे।

एडवांस एग्रोलाइफ के पास 404 जेनेरिक रजिस्ट्रेशन

कंपनी के पास 404 जेनेरिक रजिस्ट्रेशन हैं, इसमें एग्रोकेमिकल के लिए 376 फॉर्मूलेशन ग्रेड रजिस्ट्रेशन और 28 टेकिनिकल ग्रेड रजिस्ट्रेशन शामिल हैं। एग्रोकेमिकल्स (कीटनाशक, फंगीसाइड) के बिजनेस में कंपनी का कॉम्पिटिशन धर्मज क्रॉप गार्ड, इंसेक्टिसाइड्स इंडिया, हेरानबा इंडस्ट्रीज जैसी लिस्टेड कंपनियों से है।

एक साल में 66.3% बढ़ा कंपनी का प्रॉफिट

कंपनी को FY24 में 24.7 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा (PAT) हुआ है। ये FY23 14.85 करोड़ रुपए था। कंपनी के मुनाफे में 66.3% की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू FY24 में अब तक 455.9 करोड़ रुपए रहा। ये FY23 में 397.7 करोड़ रुपए था। इसमें 14.6% की बढ़ोतरी हुई है।

वहीं सितंबर 2024 पहले 6 महीने में कंपनी ने 299.3 करोड़ रुपए का रेवेन्यू और 21.44 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट जनरेट किया।

IPO क्या होता है?

जब कोई कंपनी पहली बार अपने शेयर्स को आम लोगों के लिए जारी करती है तो इसे इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO कहते हैं। कंपनी को कारोबार बढ़ाने के लिए पैसे की जरूरत होती है। ऐसे में कंपनी बाजार से कर्ज लेने के बजाय कुछ शेयर पब्लिक को बेचकर या नए शेयर इश्यू करके पैसा जुटाती है। इसी के लिए कंपनी IPO लाती है।

खबरें और भी हैं…



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version