धनबाद, 18 मार्च 2025 – बीबीएमकेयू (बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय) से जुड़े राजीव गांधी टीचर ट्रेनिंग बीएड महाविद्यालय के विद्यार्थियों को परीक्षा फॉर्म भरने में आ रही दिक्कतों को लेकर एनएसयूआई प्रतिनिधिमंडल ने विश्वविद्यालय के कुलसचिव धनंजय कुमार सिंह से मुलाकात की।एनएसयूआई के प्रदेश सचिव राजीव पांडेय के नेतृत्व में छात्र प्रतिनिधियों ने बीएड प्रथम सेमेस्टर परीक्षा फॉर्म से जुड़ी समस्याओं पर कुलसचिव को अवगत कराया। पांडेय ने बताया कि कॉलेज प्रशासन द्वारा पहले कहा गया था कि बीबीएमकेयू से स्नातक करने वाले विद्यार्थियों को माइग्रेशन प्रमाण पत्र जमा करने की आवश्यकता नहीं होगी, लेकिन अचानक उन्हें सूचित किया गया कि माइग्रेशन प्रमाण पत्र के बिना परीक्षा फॉर्म नहीं भरा जाएगा।
एनएसयूआई प्रतिनिधिमंडल की शिकायत पर कुलसचिव धनंजय कुमार सिंह ने तुरंत परीक्षा नियंत्रक सुमन कुमार वर्णवाल से बात की। परीक्षा नियंत्रक ने स्थिति का संज्ञान लेते हुए कहा कि जिन विद्यार्थियों ने माइग्रेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर दिया है, वे शाम तक अपना परीक्षा फॉर्म भर सकेंगे।
एनएसयूआई की इस पहल से राजीव गांधी बीएड महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को बड़ी राहत मिली। अंतिम तिथि 19 मार्च को देखते हुए समय रहते समस्या का समाधान हो गया, जिससे छात्रों की परीक्षा प्रक्रिया प्रभावित नहीं होगी।
इस अवसर पर एनएसयूआई छात्र प्रतिनिधि राज रंजन सिंह, जयप्रकाश सिंह, मुरारी दत्ता, तथा राजीव गांधी बीएड महाविद्यालय की छात्राएं अंकिता कुमारी, मोहित, राहुल, सानिया, सबा, देवांश, रवि, काजल, पायल, अंजलि, शिल्पा, पंकज आदि उपस्थित रहे।एनएसयूआई की इस त्वरित कार्रवाई से विद्यार्थियों में संतोष है और विश्वविद्यालय प्रशासन ने भी छात्रहित में तत्काल समाधान देने का आश्वासन दिया है।
