Homeमध्य प्रदेशएफआईआर के बाद सख्त कार्रवाई: दत्त नगर में गोशाला की जगह...

एफआईआर के बाद सख्त कार्रवाई: दत्त नगर में गोशाला की जगह बनेगा गार्डन, रेती मंडी के आसपास से भी हटेंगे अतिक्रमण – Indore News



दत्त नगर में गोशाला हटाने पहुंचे नगर निगम कर्मचारियों पर हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए हमले के बाद निगम सख्त कार्रवाई की तैयारी में है। आईडीए की चिट्‌ठी के बाद अब निगम योजना 97 पार्ट-4 व रेती मंडी के आसपास से अतिक्रमण हटाएगा। वहीं दत्त नग

.

दो दिन पहले पश्चिमी रिंग रोड स्थित दत्त नगर में रहवासी संघ की शिकायत पर गोशाला हटाने की कार्रवाई की गई थी। इस दौरान नगर निगम अमले व हिंदू संगठनों के बीच जमकर संघर्ष हुआ। निगम की ओर से मामले में एफआईआर दर्ज करवाने के बाद अन्य स्तर पर भी सख्त कार्रवाई की तैयारी है।

अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया के अनुसार आईडीए द्वारा योजना 97 पार्ट -4 में किए गए अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए एक पत्र मिला है। इसके आधार पर अतिक्रमण चिह्नित करके सभी को नोटिस दिए गए हैं। अपर आयुक्त ने बताया, गोशाला के स्थान पर यहां गार्डन बनाने का निर्णय लिया है। नगर निगम ने गोशाला के स्ट्रक्चर हटाकर फेंसिंग और मिट्टी डालने का काम भी शुरू कर दिया है। जल्द ही यहां पर गार्डन तैयार किया जाएगा।

अवैध स्ट्रक्चर और ढाबे चल रहे जांच में पता चला है कि क्षेत्र में रेलवे पटरी, रेती मंडी व कैट रोड के आसपास कई लोगों ने अवैध गुमटियां, ढाबे व अन्य स्ट्रक्चर बना लिए हैं, जबकि यह जमीन आईडीए की योजना 97-4 में समाहित है। मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा था, जहां से फैसला आईडीए के पक्ष में आया है।

इसी आधार पर आईडीए ने प्रशासन व नगर निगम से अतिक्रमण हटाने के लिए पत्र लिखा था, जिससे जमीन पर कब्जा लेकर विकास योजना तैयार की जा सके। करीब 200 एकड़ से भी ज्यादा जमीन आईडीए को मिली है। इसी क्षेत्र में एक रीजनल पार्क भी तैयार होगा। इस जमीन का कब्जा भी आईडीए को लेना है।

56 दुकान, अपोलो टॉवर से पलासिया तक सड़क-फुटपाथ से 22 कब्जे हटाए

प्रशासन, निगम व ट्रैफिक पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर शुक्रवार को छप्पन दुकान, अपोलो टॉवर से पलासिया तक अतिक्रमण हटाए। इस दौरान लोगों ने विवाद किया तो उनसे दस्तावेज मांगे गए, लेकिन वे दे नहीं सके। अमले ने 20 दुकानें खाली करवाईं। 23 हजार रुपए के चालान बनाए।

सड़क सुरक्षा समिति में लिए गए निर्णय के बाद कलेक्टर आशीष सिंह व निगमायुक्त शिवम वर्मा द्वारा बनाई गई संयुक्त समिति लगातार सड़कों पर कार्रवाई कर रही है। शुक्रवार को भी एसडीएम प्रदीप सोनी, एसीपी हिंदू मुवैल व भवन अधिकारी गीतेश तिवारी के साथ रिमूवल अमले को लेकर पहुंचे।

छप्पन दुकान से लगे एमजी रोड व इसके फुटपाथ, अपोलो टॉवर के सामने खड़े वाहन, चौराहे के नजदीक दुकानों के सामने के अतिक्रमण हटाए गए। यहां पर बेसमेंट पार्किंग की स्थिति भी देखी गई। जिन्होंने पूर्व में दिए नोटिस का पालन नहीं किया, उन्हें चेतावनी भी दी गई। फुटपाथ पर बनी 2 अवैध दुकानों को हटाया गया। इसके साथ ही अवैध संकेतक भी हटाए गए। कार्रवाई में अमले के जीशान चिश्ती, कर्मेंद्र जांगिड़, मुकेश खरे व अन्य मौजूद थे।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version