Homeस्पोर्ट्सएमएस धोनी को देखकर क्या डर गए थे युजवेंद्र चहल, हैट्रिक लेकर...

एमएस धोनी को देखकर क्या डर गए थे युजवेंद्र चहल, हैट्रिक लेकर किया प्लान का खुलासा


Image Source : AP
युजवेंद्र चहल

युजवेंद्र चहल ने आईपीएल में एक और हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया है। उन्होंने न केवल हैट्रिक ली, बल्कि एक ही ओवर में चार विकेट चटका दिए। एक ओवर में दो बार चार विकेट लेने वाले वे पहले गेंदबाज बन गए हैं। अभी तक 18 साल के आईपीएल इतिहास में कभी ऐसा नहीं हुआ था कि चेन्नई के खिलाफ किसी ने हैट्रिक ली हो, लेकिन बुधवार को वो दिन भी देखने को मिला। इस बीच जब 19वां ओवर लेकर चहल आए तो उनके सामने एमएस धोनी थे, जिसको देखकर दुनियाभर के गेंदबाज खौफ खाते हैं। पारी समाप्त होने के बाद चहल ने अपनी प्लानिंग का खुलासा किया।

चहल ने खास प्लानिंग के साथ की गेंदबाजी

चेन्नई की पारी जब समाप्त हो गई तो सबसे बड़े स्टार युजवेंद्र चहल ही थे। उन्होंने एक ओवर में चार विकेट लेकर चेन्नई को बैकफुट पर कर दिया था। जब चहल से उनकी प्लानिंग के बारे में पूछा गया तो पहले तो उन्होंने कहा कि वे हैट्रिक लेकर काफी खुश हैं। इसके बाद बोले कि ये पारी का 19वां ओवर था और उनके सामने माही थे। चहल ने कहा कि उन्हें पता था कि ये ओवर किसी भी तरफ जा सकता है। लेकिन उनकी प्लानिंग विकेट लेने की थी। पंजाब किंग्स पर स्लो ओवर करने के कारण दो ओवर की पेनाल्टी लगाई गई थी, यानी 30 गज के बाहर केवल चार ही ​फील्डर रह सकते थे। ये बात चहल के मन में थी और उन्हें पता था कि कुछ अलग करना होगा। इसलिए उन्होंने स्टंप पर गेंद डालने की तैयारी की थी। 

पह​ली ही बॉल पर धोनी ने जड़ दिया था छक्का

युजवेंद्र चहल ने कहा कि गेंद को या ​तो स्टंप में रखना है या फिर वाइड रखना है। पहली बॉल उनकी ​वाइड चली भी गई थी। इसके बाद तो पहली लीगल बॉल हुई, उस पर धोनी ने करारा ​छक्का भी जड़ दिया था। चहल के चेहरे पर इसको लेकर हल्की सी टेंशन भी थी। चहल ने कहा कि उन्हें बस आसान बॉल फेंकनी थी और बल्लेबाज के दिमाग से खेलना था। हैट्रिक के बाद जब उनके जश्न के स्टाइल के बारे में उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये एक मीम आया था। इसके बाद ही उन्होंने तय कर लिया था कि वे अगर पांच विकेट लेंगे या फिर हैट्रिक पूरी करेंगे ता इसी तरह का जश्न मनाएंगे। 

सुनील नारायण को चहल ने किया पीछे

चहल अब आईपीएल की एक पारी में सबसे ज्यादा बार चार विकेट चटका चुके हैं। चहल ने अब तक 9 बार ये कारनामा किया है और सुनील नारायण को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने अब तक आठ बार एक पारी में चार विकेट लिए हैं। लसिथ मलिंगा ने अब तक सात और कगिसो रबाडा ने छह बार आईपीएल की एक पारी में चार विकेट अपने नाम करने में कायमाबी हासिल की है। 

Latest Cricket News





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version