एमएस धोनी
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स को रोमांचक मुकाबले में दो रन से हराया। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आईपीएल 2025 के 52वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 213 रन बनाए। इसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को अंतिम ओवर में हार मिली। चेन्नई ने 20 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 211 रन बनाए। मुकाबला खत्म होने के बाद एमएस धोनी ने इस हार के लिए खुद को जिम्मेदार ठहराया है।
RCB से मैच हारने के बाद एमएस धोनी ने क्या कहा?
मैच हारने के बाद ब्रॉडकास्टर्स से बात करते हुए एमएस धोनी ने कहा कि जब वह बल्लेबाजी करने गए, तो जो जरूरी रन रेट था उसको देखते हुए उन्हें लगा कि उनको दबाव कम करने के लिए कुछ और शॉट खेलने चाहिए थे। धोनी ने कहा कि वह इस हार की जिम्मेदारी लेते हैं। धोनी ने बताया कि RCB ने अच्छी शुरुआत की, बीच में उनकी टीम ने वापसी की, लेकिन रोमारियो शेफर्ड ने अंत में शानदार बैटिंग की। गेंदबाजों ने जो भी गेंदबाजी की, उनके खिलाफ RCB के बल्लेबाज अधिक से अधिक रन बनाने में कामयाब रहे।
गेंदबाजों को लेकर क्या बोले एमएस धोनी?
धोनी ने बताया कि उनके गेंदबाजों को यॉर्कर का अधिक अभ्यास करने की आवश्यकता है। उनका मानना है कि अक्सर ऐसा होता है कि जब बल्लेबाज अच्छी गेंदों पर शॉट्स लगाने लगते हैं, तो गेंदबाज को यॉर्कर पर निर्भर रहना पड़ता है। गेंदबाज जब एक परफेक्ट यॉर्कर फेंकना चाहता है और अगर वो ऐसा नहीं कर पाता है तो ऐसे में लो फुल टॉस एक अच्छा विकल्प होता है। इस गेंद पर शॉट लगाना आसान नहीं होता है। इसके अलावा उन्होंने मथीसा पथिराना की गेंदबाजी को लेकर भी बात की। धोनी ने बताया कि वह आने वाले मैचों में कैसे अपनी गेंदबाजी के सुधार करेंगे।
खलील अहमद रहे सीएसके के लिए सबसे महंगे गेंदबाज
आपको बता दें कि इस मैच में चेन्नई के गेंदबाजों की जमकर धुनाई हुई। सीएसके के लिए सबसे महंगे बॉलर खलील अहमद रहे। उन्होंने 3 ओवर में 65 रन लुटा दिए। खलील अहमद आईपीएल के इस सीजन का सबसे महंगा ओवर फेंकने वाले गेंदबाज बन गए। उन्होंने कुल 33 रन लुटाए। इसके अलावा एक आईपीएल मैच में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज भी बन गए।
यह भी पढ़ें
संजू सैमसन हो गए पीछे, आयुष म्हात्रे ने 17 साल की उम्र में नाम किया ये कीर्तिमान
सांसें रोक देने वाले मैच में RCB ने CSK को हराकर रचा नया इतिहास, पहली बार किया ऐसा कारनामा
Latest Cricket News