Homeमध्य प्रदेशएम्स में रेटिना फेस्ट आज से, अधिरोह बैंड करेगा परफॉर्म: भारत...

एम्स में रेटिना फेस्ट आज से, अधिरोह बैंड करेगा परफॉर्म: भारत भवन में देखिए पेंटिंग एग्जीबिशन ; जानिए शहर में आज कहां-क्या खास – Bhopal News


हम आपको बता रहे हैं भोपाल शहर में आज कहां-क्या हो रहा है। यहां हर वो जानकारी होगी, जो आपके काम आएगी। संगीत-संस्कृति, आर्ट, ड्रामा के इवेंट से लेकर मौसम, सिटी ट्रैफिक, बिजली-पानी की सप्लाई से जुड़ा हर अपडेट मिलेगा।

.

सुविधाएं जो आपसे जुड़ी हैंं

प्रयागराज महाकुंभ में MP के यात्रियों के लिए 40 ट्रेनें

  • 13 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ को लेकर रेलवे ने भी यात्रियों का ख्याल रखा है। रेलवे, कुंभ जाने वाले मध्य प्रदेश के यात्रियों की सुविधा के लिए 40 ट्रेनें चलाने जा रहा है। इनमें से ज्यादातर ट्रेनों में सीटें उपलब्ध हैं, जबकि कुछ ट्रेनों में वेटिंग भी है। ये ट्रेनें मध्य प्रदेश के 35 से ज्यादा स्टेशनों से गुजरेंगी। पढ़ें पूरी खबर

एम्स में नई सुविधा

  • पाचन तंत्र और लिवर से जुड़े कैंसर के लिए एम्स में स्पेशल जीआई क्लिनिक शुरू।
  • क्लिनिक हर सोमवार दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक गैस्ट्रो सर्जरी ओपीडी में संचालित होगी।
  • पाचन तंत्र, पैंक्रियाज, लिवर, पित्ताशय और बाइल डक्ट सिस्टम के कैंसर से पीड़ित मरीजों को विशेष उपचार और जांच की सुविधा मिलेगी।

भोपाल रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए नया गेट

भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-6 की तरफ पार्सल ऑफिस के पास रेलवे ने नया गेट बनाया है। यहां से यात्री अंदर आ-जा सकेंगे।

  • स्टेशन में प्रवेश: होटल रेड-सी की ओर से प्लेटफॉर्म नंबर 6 की साइड स्टेशन में प्रवेश किया जाएगा।
  • स्टेशन से निकास: पार्सल कार्यालय गेट से बाहर निकलने की व्यवस्था की गई है।

आर्ट/कल्चर/ऐग्जीबिशन/ सभा

एग्जीबिशन

  • भारत भवन की रंगदर्शनी दीर्घा में 19 जनवरी तक दिल्ली के कलाकार अजीत आकरे के चित्रों की एग्जीबिशन लगी है। इस एकल चित्र प्रदर्शनी में अजी के अनेक वर्क एग्जीबिट किए गए हैं।

रेटिना :2025

  • एम्स हॉस्पिटल में रेटिना फेस्ट 2025 का आगाज आज से होगा। आज सुबह 10 बजे म्यूजिकल प्रस्तुतियां होंगी। आज रात एम्स में अधिरोह बैंड की परफॉर्मेंस भी होगी।

फिल्म प्रदर्शन

  • शौर्य स्मारक में सैन्य फिल्मों का प्रदर्शन किया जा रहा है। शुक्रवार को इस श्रेणी में ‘द आईज एंड इयर्स ‘ का प्रदर्शन किया जाएगा। इसके लिए शौर्य स्मारक का टिकट लेना अनिवार्य है।

चित्र प्रदर्शनी

  • इन दिनों जनजातीय संग्रहालय में गोंड चित्रकार रीता भूरिया का पेंटिंग ऐग्जीबिशन चल रहा है।
  • रीता भूरिया का जन्म भोपाल (मध्यप्रदेश) में हुआ।
  • उनके पिता विजय भूरिया निजी क्षेत्र में नौकरी करते हैं और माता शांता भूरिया भी भीली चित्रकला में जाना-पहचाना नाम हैं।
  • इस प्रदर्शनी को देखने के लिए आपको जनजातीय संग्रहालय का टिकट लेना होगा।
कैंपस

बीयू ने रिसर्च फैलोशिप के लिए मांगे आवेदन

  • भोपाल बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी (बीयू) ने रिसर्च फैलोशिप के लिए स्टूडेंट्स से आवेदन मांगे हैं। बीयू में रजिस्टर्ड और यूनिवर्सिटी टीचिंग डिपार्टमेंट (यूटीडी) की फैकल्टी के गाइडेंस में शोध कर रहे स्टूडेंट्स इस फैलोशिप के आवेदन कर सकते हैं।
  • स्टूडेंट्स को 17 जनवरी तक उनके विभागाध्यक्ष से आवेदन फॉरवर्ड कराकर विवि की विकास शाखा में आवेदन जमा करना होगा।
  • 8 हजार रुपए प्रतिमाह फैलोशिप दो साल के लिए दी जाएगी। फैलोशिप कुलगुरु द्वारा गठित कमेटी की अनुशंसा के आधार पर स्वीकृत की जाएगी।
  • अधिक जानकारी www.bubhopal.ac.in से प्राप्त की जा सकती है।

काम की जरूरी लिंक्स



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version